बलौदाबाजार: 13 साल की बच्ची से दो बूढों ने किया गैंगरेप देखें रिपोर्ट

balaudabazar-newsबलौदाबाजार: जिला से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहाँ 13 साल की बच्ची के साथ एक अधेड़ व्यक्ति और एक बुजुर्ग व्यक्ति ने गैंगरेप कर दिया। 61 साल का बूढ़ा ₹10 का लालच देकर बच्ची को अपने साथ ले गया और रेप किया। वहीं पास के एक दुकानदार को पता चला तो उसने भी बच्ची को शिकार बनाया। तीन दिनों तक दोनों दुष्कर्म करते रहे। तीसरे दिन पड़ोसी महिला ने देखा तो मामला का खुलासा हुआ है। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार कोतवाली से करीब पांच किलोमीटर दूर एक गांव में रहने वाली 13 साल की बच्ची बेहद गरीब परिवार से हैं। वह परिजनों के साथ कचरा बीनने का काम करती है। बताया जा रहा है गुरुवार को बच्ची को गांव के ही 76 साल के आरोपी कुंज राम वर्मा ने देखा फिर उसे अपने पास बुलाया। ₹10 दिया और उसे अपने घर चलने को कहा। उस समय घर के सभी लोग काम से बाहर गए थे। वहाँ आरोपी ने बच्ची से दुष्कर्म किया।अगले दिन आरोपी ने फिर बच्ची को बुलाया और दुष्कर्म किया। दूसरे दिन बच्ची को पूंजी राम वर्मा के घर से बाहर निकलते एक दुकानदार ने देख लिया, जिसका नाम रमेश वर्मा हैं। संदेह होने पर उसने पूछ्ताछ की आरोप है उसने भी ₹10 देकर बच्ची से दुष्कर्म किया।

इस बात रमेश के घर से बच्ची को बाहर निकालते एक पड़ोसी महिला ने देखा। महिला को शक हुई। उसने बच्ची से पूछ्ताछ की, उसके बाद बच्ची को लेकर उसके परिजन के पास पहुँच गए।फिर शनिवार रात करीब 2:00 बजे बच्ची को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे। वहाँ डॉक्टरों ने जांच के बाद दुष्कर्म की पुष्टि की है। सूचना मिलने पर पुलिस पहुँच गई और लड़की के बयान लिए। फिलहाल लड़की की हालत गंभीर है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ़ धारा 376 डी और पास्को केतहत मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर ली गयी। दोनों से पूछ्ताछ हो रही है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने दुष्कर्म की बात स्वीकार कर ली है। आशंका है कि लड़की से पहले भी इस तरह से दुष्कर्म किया गया होगा।

यहाँ भी पढ़ें: बलरामपुर: युवक को बेरहमी से घसीटता ले गया पुलिस देखें रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button