ज्वेलरी शॉप से हुई 17 लाख की चोरी : महासमुंद के बुलबुल ज्वेलर्स में अज्ञात चोरो के द्वारा 17 लाख के गहने की चोरी, देखे रिपोर्ट
अंदर जाकर देखा तो ज्वेलरी स्टॉक बॉक्स खुला हुआ खाली पड़ा था। दरार जीवन गल्ला टूटा हुआ था। गल्ले में रखा नगदी रकम नहीं थी। फिर भाई विकास के साथ अपने इलेक्ट्रॉनिक दुकान को देखा तो उसका भी गला टूटा हुआ था तो उसमें रखे नगदी रकम नहीं थी। दुकान के ऊपर छत जाकर देखा तो ऊपर का शटर टूटा हुआ था। किसी अज्ञात चोर द्वारा रात को छत के ऊपर शटर को तोड़कर दुकान के अंदर रखे सोने के आभूषण, वजन करीब 350 ग्राम एवं चांदी के आभूषण कुल कीमत करीब ₹17,00,000 और नगदी रकम ₹50,000 चोरी कर लिए गए हैं। वही इस मामले में बसाना पुलिस और साइबर सेल की टीम सीसीटीवी की मदद लेते हुए संदिग्ध व्यक्तियों से पूछ्ताछ कर चोरों की तलाश में जुट गई है।