ज्वेलरी शॉप से हुई 17 लाख की चोरी : महासमुंद के बुलबुल ज्वेलर्स में अज्ञात चोरो के द्वारा 17 लाख के गहने की चोरी, देखे रिपोर्ट

mahasamund-newsमहासमुंद जिले के बसना नगर के मुख्य प्रतिष्ठान बुलबुल ज्वैलर्स में बीती रात अज्ञात चोरों ने ₹17,00,000 के सोने चांदी के आभूषण के साथ ₹50,000 नगदी रकम चोरी कर लिए गए हैं। आपको बता दें कि बसना नगर में चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी है। दुकान के संचालक आकाश अग्रवाल ने बताया कि पदमपुर रोड बसना में बुलबुल ज्वेलर्स के नाम से सोने चांदी की दुकान है और उसी कॉम्प्लेक्स में उनके भाई विकास अग्रवाल का इलेक्ट्रिकल्स की दुकान है। 8 अगस्त को रात्रि 9:00 बजे दोनों भाई अपने अपने दुकानों को बंद करके घर चले गए और अगले दिन 9 अगस्त को सुबह 9:00 बजे दुकान के सामने का शटर खोलकर अंदर गए तो देखा कि ज्वेलरी दुकान का साइड का शटर का ताला टूटा हुआ था तथा शटर थोड़ा उठा हुआ था।

अंदर जाकर देखा तो ज्वेलरी स्टॉक बॉक्स खुला हुआ खाली पड़ा था। दरार जीवन गल्ला टूटा हुआ था। गल्ले में रखा नगदी रकम नहीं थी। फिर भाई विकास के साथ अपने इलेक्ट्रॉनिक दुकान को देखा तो उसका भी गला टूटा हुआ था तो उसमें रखे नगदी रकम नहीं थी। दुकान के ऊपर छत जाकर देखा तो ऊपर का शटर टूटा हुआ था। किसी अज्ञात चोर द्वारा रात को छत के ऊपर शटर को तोड़कर दुकान के अंदर रखे सोने के आभूषण, वजन करीब 350 ग्राम एवं चांदी के आभूषण कुल कीमत करीब ₹17,00,000 और नगदी रकम ₹50,000 चोरी कर लिए गए हैं। वही इस मामले में बसाना पुलिस और साइबर सेल की टीम सीसीटीवी की मदद लेते हुए संदिग्ध व्यक्तियों से पूछ्ताछ कर चोरों की तलाश में जुट गई है।

यहाँ भी पढ़े: बस्ती में घुसा बाढ़ का पानी, टूटे कई घर : कोरबा क्षेत्र में एका-एक पानी भरने से हड़कंप मच गया,लोग इधर उधर भागने लगे देखे रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button