11 दिन से लापता है 19 वर्षीय युवती : काम में जाने के लिए निकली थी युवती, अभी तक नहीं आई वापस, किसी को दिखे तो दे पुलिस को जानकारी

KORBA-NEWSकोरबा जिला के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत चुन-चुनी बस्ती निवासी ममता सुनवाई ने कुसमुंडा थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी 19 वर्षीय बेटी प्रियंका सुनवानी 24 तारीख को काम पर जाने के लिए घर से निकली थी और वापस नहीं लौटी है।पता करने पर भी कहीं पता नहीं चल पाया। थक हार कर सभी कुसमुंडा थाना पहुंचे और बेटी के गुम हो जाने की शिकायत दर्ज कराई है। करीब एक सप्ताह तक बेटी की कोई खबर नहीं मिली थी। अचानक 1 दिन ममता सुनवानी की बहन नेहा महंत जो की लड़की की मौसी है, उसके मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आया।

ये कॉल उसी लापता लड़की प्रियंका सुनवानी का था को रो रोकर डर बता रही थी की मौसी मुझे बचा लो, कुछ लोग मुझे अगवा करके बेच दिए है। मैं कहाँ पर हूँ, ये लोग कौन हैं, मुझे नहीं पता। इनके पास बंदूक है, ये लोग मुझे मार सकते हैं। लापता लड़की द्वारा रो रोकर सब कुछ बयां की जा रही है। लापता लड़की की मौसी नेहा महंत ने प्रियंका की आवाज को रिकॉर्डिंग कर लिया और इस आवाज को वो अपनी बहन और परिवार वालों को सुनाया। जिसके बाद रो रोकर परिजनों का बुरा हाल है। इस रिकॉर्डिंग को लेकर परिवार वाले कुसमुंडा थाना पहुंचे और लापता बेटी के अपहरण हो जाने तथा उसके जान को खतरा होने की बात कुसमुंडा थाने में दर्ज कराई है।

थाना प्रभारी द्वारा जीस नंबर से कॉल आया था उस नंबर की पतासाजी की गई तो पता चला की ये नंबर राजस्थान से आया है परन्तु उसका लास्ट लोकेशन टेस्ट नहीं हो पाया। इधर परिवार वाले चिंतित है। वहीं 11 दिन बीत जाने के बाद भी लड़की और कहीं पता नहीं चल पा रही हैं। प्रियंका लापता होने से ठीक 2 दिन पहले मोहल्ले की एक लड़की के साथ सतरंगा पिकनिक पर गई थी, जहाँ कुछ लड़के भी साथ में थे। आशंका जताई जा रही है कहीं ना कहीं घटना का संबंध पिकनिक गए लोगों से जुड़ा हो सकता है। मामले को लेकर कुसमुंडा थाना प्रभारी नवीन देवांगन ने बताया है कॉल वाले नंबर से संपर्क करने की हमारी कोशिश असफल हो गई है।

यहाँ भी पढ़े: यदि आप भी झूला झूलने का शौक रखते हैं तो हो जाएं सावधान : लोगों से भरी आकाश झूला टूटकर गिरी नीचे, पढ़े पूरा न्यूज़ क्या है मामला

Related Articles

Back to top button