बाघ के खाल के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, खाल की कीमत 50 लाख से अधिक : खाल को कार में रखकर ले जा रहे थे आरोपी
जानकारी के अनुसार शनिवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की दुधवा की तरफ से दो तस्कर सफेद रंग की कार में बाघ की खाल को लेकर कांकेर की तरफ आ रहे हैं। इस सूचना के आधार पर कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने जवानों को मुस्तैद रहने को कहा और चेक पोस्ट लगाकर आने जाने वाली वाहनों की तलाशी लेने के लिए कहा। इस दौरान मुखबिर के बताए अनुसार सफेद रंग की एक कार सीजी 12 ए जी ए 0256 कांकेर की तरफ आईजिसे जवानों ने रुकवा लिया। कार में दो युवक सवार थे।
पूछ्ताछ में उन्होंने अपना नाम नरोत्तम निषाद उम्र 28 साल और मदनलाल उम्र 35 साल बताया, जिसके बाद पुलिस ने दोनों की तलाशी ली। वहीं पुलिस ने कार से बाघ की खाल बरामद किया है। इस मामले की जानकारी वन विभाग को दी गयी। मौके पर फारेस्ट कर्मी पहुंचे जिन्होंने भी दोनों के खिलाफ़ कार्रवाई की है। वन विभाग के अफसरों ने खाल की कीमत ₹50,20,000 होना बताया है। पुलिस ने कार्यवाही पूर्ण होने के बाद इस मामले को मीडिया के सामने पेश किया है। इस मामले में दो अन्य लोगों के शामिल होने की जानकारी भी मिल रही है, जिसे पुलिस वन विभाग के अफसर पूछ्ताछ कर रहे हैं। इसके बाद ही खुलासा हो पाएगा की इसमे और कितने लोग शामिल हैं।