6 लाख के बाइक के साथ 2 चोर गिरफ्तार : चोरो के पास से बुलेट, पल्सर, टीवीएस अपाचे, स्प्लेंडर 4 महंगे बाइक मिले, देखे रिपोर्ट

6 लाख के बाइक के साथ 2 चोर गिरफ्तार : चोरो के पास से बुलेट, पल्सर, टीवीएस अपाचे, स्प्लेंडर 4 महंगे बाइक मिले, देखे रिपोर्टचार महंगे मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जांजगीर चांपा जिला और कोरबा में चोरी हुए चार महंगे मोटरसाइकिल जिसकी कीमत ₹6,44,500 है को पुलिस ने बरामद कर दो चोर को पकड़ लिया है। जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आए दिन हो रहे मोटरसाइकिल की चोरी की घटना को ध्यान में रखते हुए चोरी पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियों की धरपकड़ हेतु टीम का गठन किया गया था।  गठित टीम को जानकारी मिली कि जय-जय पुर क्षेत्र में आशीष जाट व आर एम अर्जुन नारंग बुलेट स्पोर्ट्स बाइक बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं।

फिर इस संबंध में जानकारी एकत्र कर दोनों को पुलिस ने हिरासत में लिया। कड़ाई से पूछ्ताछ करने पर दोनों आरोपियों ने कोरबा से बुलेट टीवीएस अपाचे एवं जांजगीर से से स्पोर्ट्स ,पल्सर बाइक एवं डबरा क्षेत्र से हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट बाइक चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों द्वारा चोरी किए हुए मोटर साइकल स्टैंड आईस्मार्ट को अनिल का निवासी हरदीथाना जय-जय पुर को बेचना बताया। आरोपियों की निशानदेही पर अनिल कश्यप कब्जे से बाइक को बरामद कर ली गई है।

वहीं टीवीएस अपाचे बजाज कोर्ट परिसर को आशीष जाटव, आर निवासी हरदी जयपुर तथा रॉयल एनफील्ड बुलेट को अर्जुन, नौरंग निवासी रेवाड़ीह के कब्जे से बरामद किया है। इस दौरान मोटरसाइकिल चोरी का पर्दाफाश करने में लगे पुलिस उपनिरीक्षक सुरेश ध्रुव, दिलीप सिंह, संतोष तिवारी, मनोज तिग्गा,राजकुमार चंद्रा, लक्ष्मीकांत कश्यप, रोहित कंदरा, मनीष राजपूत, अर्जुन यादव, डेरहाराम टंडन, एमपी मन्नेवार, आर सुरेश कुर्रे का महत्वपूर्ण योगदान रहा

यहाँ भी पढ़े: खड़ी कार में लगी भीषण आग, कार हुआ जलकर राख : रायपुर- खड़ी कार में अचानक से धुआँ निकला और लग गई आग, कार पूरी तरह राख, देखे रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button