मालगाड़ी में 25 डिब्बे उतरे पटरी से ! रूट बाधित होने से 30 ट्रेनों को रोका गया मार्ग में : दिवाली पर घर जाने वालो की बढ़ी मुसीबते

hindi newsफतेहपुर में बेपटरी हुई मालगाड़ी, यात्रियों को हो रही है भारी परेशानी, रूट बाधित होने से 30 ट्रेनें प्रभावित।फतेहपुर में मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी पर से उतरने से ट्रेन रूट पूरी तरह प्रभावित हो गया है, जिससे ओएचई और अब ट्रक को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसके बाद यात्री ट्रेन भी नहीं निकल सकी। बताया जा रहा है कि इंजन के 6-7 डिब्बे एक किलोमीटर आगे जाकर रुके, बाकी डिब्बे पीछे ही रह गए। हादसे के बाद दिल्ली हावड़ा रूट पूरी तरह से बंद है। रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुँचकर रूट क्लियर कराने में जुटे हैं। दोनों ट्रैक बाधित होने से वंदे भारत एक्सप्रेस समेत 12 यात्री ट्रेन फंस गए। रेलवे इंजीनियर्स ने शाम तक आवागमन बहाल होने की संभावना व्यक्त की है।

उधर अचानक इस तरह की दिक्कत आने से दिवाली की छुट्टी पर घर जा रहे मुसाफिरों की मुश्किलें बढ़ गई है। रेलवे ने डेडिकेटेड फ्रंट कोरिडोर से मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को निकालने की योजना बनाई है। घटना में उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।हादसे के बाद दिवाली की छुट्टियों पर घर जा रहे यात्रियों को अपने घर तक पहुंचने में कई घंटों का इंतजार करना पड़ सकता है। वहीं अगर आप भी इस रूट पर यात्रा करने का मन बना रही है तो फ़िलहाल के लिए अपनी यात्रा को टाल सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि हादसा फतेहपुर रेलवे स्टेशन के रामबाग स्टेशन के पास हुआ। कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही मालगाड़ी सुबह करीब 11:00 बजे पटरी से उतर गई।

रफ्तार तेज होने के कारण मालगाड़ी का इंजन 6 डिब्बे लेकर एक किलोमीटर आगे निकल गया, तब जाकर बाकी डिब्बे पीछे होने की जानकारी लोको पायलट को मिली। उसने एजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी। हादसे से 25 डब्बे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जो रम्बा रेलवे स्टेशन से लेकर एक किलोमीटर दूर फैले पड़े हैं। हादसे की सूचना पर रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुँचकर रूट को क्लियर कराने में जुटे हैं। हादसे के बाद दिल्ली से हावड़ा रूट पूरी तरह बंद है।हादसे के बाद खागा और प्रयागराज के बीच चौरीचौरा, महानंदा, मूरी, कालका नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेनों को रोक दिया गया है। डाउन लाइन उधमपुर एक्सप्रेस रोकी गई है। डाउन वंदेभारत, बिंदकी रोड स्टेशन में रोक दी गई है।

वहीं जानकारी के बाद प्रयागराज रेलवे स्टेशनों और कानपुर रेलवे स्टेशन रूट पर जाने वाली ट्रेनों को रोका गया। दोनों तरफ करीब 20 ट्रेनें फंसी रहीं और रेलवे अफसरों के पहुंचने के बाद मरम्मत कार्य शुरू कराया गया। बता दें कि बीते अगस्त माह में भी ऐसी ही दुर्घटना हुई थी। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी और इंजन की आपस में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में रेल यातायात बाधित हो गया। वहीं हादसे की जानकारी होते ही रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुँच गए और ट्रेन की मदद से डिब्बे हटाकर ट्रैक खाली कराया गया।

Related Articles

Back to top button