खेत में बने कुँए में गिरे 3 हाथी ! वनविभाग की टीम ने बड़ी मशक्कत से निकाला बाहर : धमतरी- इलाके में 30 हाथीयो का झुंड कर रहा विचरण
सुबह करीब 5:00 बजे के आसपास हाथियों को कुएं से बाहर निकालने में सफलता मिली। क्षेत्र में 30 हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है। यहाँ 30 हाथियों का झुंड लगातार आसपास के क्षेत्रों में घूमते देखे जा रहे हैं। खाने की तलाश में भटककर हाथी रमेश नेताम की खेत पर जा पहुंचे। इस दौरान खेत के बीचो-बीच बने हुए बड़ा सा गड्ढा में गिर गए। लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने तत्काल वन विभाग के अफसरों को इसकी जानकारी दी।
सुबह 5:00 बजे इन हाथियों को बचाने के लिए प्रयास किया गया, रेस्क्यू चलाया गया और बड़ी मशक्कत के बाद सभी हाथियों को बाहर निकाल लिया गया है। इसके लिए जेसीबी, वाहन, सर्चिंग लाइट और लकड़ी की व्यवस्था भी की गई थी। लेकिन सुरक्षा के दृष्टिकोण और रात होने के कारण से हाथियों का रेस्क्यू रोक दिया गया। इसको करने में कई अर्चने आ रही थी। कुएं में गिरे हाथियों की स्थिति का मुआयना कर फिर सुबह रेस्क्यू शुरू किया गया। इसके बाद उसे बचाया गया है। इसके बाद में जंगल की ओर ये तीनों हाथी चले गए।