भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र में हुई 3 लाख की चोरी : चोर छत का छज्जा तोड़कर बैंक से ले गए 3 लाख, देखे रिपोर्ट

korba-newsकोरबा जिला के रामपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत स्वेता नर्सिंग होम के सामने रामपुर एस बी आई बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र में बीती रात चोरी की घटना सामने आई है। चोर ग्राहक सेवा केंद्र के ऊपर छज्जा तोड़कर अंदर घुसे और लाकर में रखे लगभग ₹3,00,000 लेके भाग गए। चोर जब चोरी करने एसबीआइ सेवा केंद्र में छज्जा तोड़कर घुसे। इस दौरान तोड़ने की आवाज एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र के सामने स्वेता नर्सिंग होम में भर्ती मरीज, उसके परिजन और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को लग गयी।

इस बार उन्होंने 112 को इसकी सूचना दी। 112 की टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और इसकी जानकारी रामपुर चौकी पुलिस को भी दी थी। इस बार की टीम पहले मौके पर पहुंची। इस दौरान चोर चोरी कर चर्चा से कूदकर भागने की तैयारी में था। 112 के पुलिसकर्मी उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन चोर भागने में सफल हो गए। इस दौरान रामपुर चौकी पुलिस भी मौके पर पहुँच गई और युवक की तलाश में रात भर जुटी रही। युवक पुलिस के पकड़ में नहीं आये।

बैंक के कस्टमर सर्विस फाइन्ड ऑफिसर विकास ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह रात 2:00 बजे लगभग पहुंचे थे और देखा कि बैंक के ऊपर से छज्जा तोड़कर बैंक के लाकर में रखे लगभग ₹3,00,000 ले गए हैं। जब बाहर बैंक के पीछे देखा तो लगभग ₹40,000 झाड़ी में गिरा हुआ था। ग्राहक सेवा केंद्र में नए खाते खोले जाते है, वही पैसा जमा करना निकालना, ट्रांसफर समेत अन्य प्रकार की सुविधाएं दी जाती है।

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी राजेश श्रीवास्तव और रामपुर चौकी पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। जांच करवाई की। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और अन्य संदिग्ध लोगों से पूछ्ताछ कर रही है। पुलिस ने चोरों को पकड़ने डॉग स्क्वाड का भी सहारा लिया है जहाँ डॉग बाघा ग्राहक सेवा केंद्र में मिले चप्पल और कुछ अन्य सामान के आधार पर सेंट लेकर के जंगल की ओर गया है

यहाँ भी पढ़े: युवक ने ऑनलाइन गेम में जीते 6 करोड : जितने वाले युवक को किसी ने कर लिया किडनैप, घर वालो से किडनैपर मांग रहे 6 करोड़, देखे रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button