42 साल की करीना ने अपने हॉट लुक से उड़ाए सबके होश ! फैंस देखकर रह गए दंग : ब्रैंड सूट के लिए पहुंची थी करीना कपूर

bollywood news42 साल की करीना की खूबसूरती ने उड़ाए सबके होश, दिखा हॉट अंदाज करीना कपूर अपने फैशन सेंस को लेकर हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस को बांद्रा में स्पॉट किया गया, जिसका एक लुक सामने आया है। इस लुक में करीना कैजुअल लुक में नजर आए। इस दौरान उन्होंने।ब्लैक लुक के साथ वाइट शूज पहना हुआ था और ब्लैक गॉगल्स भी लगाए हुए थे। बेबो ने गाड़ी से उतरते ही पैपराजी को पोज दिया और वेनिटी के अंदर चली गई। ]

बता दें, बेबो एक ब्रैंड शूट के लिए बांद्रा पहुंची है। उस दरमयान करीना कपूर की जबरदस्त फिटनेस भी नजर आई थीं। ऐसी फिटनेस मेंटेन की थी कि आजकल की नई हिरोइन भी ऐसे ही फिटनेस नहीं रख पाती। 42 साल की करीना कपूर ने ये प्रूफ कर दिखाया है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है और अपनी फिटनेस के साथ साथ करीना कपूर की खूबसूरती भीकाफी झलक रही थी। बता दें कि हाल ही में करीना कपूर लाल सिंह चड्ढा फ़िल्म में नजर आई थीं और वह फ़िल्म में उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया था। उस फ़िल्म के लिए करीना ने अपना वजन भी काफी बढ़ाया था, लेकिन अब करीना फिर से स्लिम हो गई है।

यहाँ भी पढ़े: Shardiya Navratri 2022: नवरात्री के छठे दिन बनता है ये खास योग ! कुंवारे लड़के- लड़कियों को मिलता है विशेष लाभ, जानिए क्या है वो लाभ ?

Related Articles

Back to top button