42 साल की करीना ने अपने हॉट लुक से उड़ाए सबके होश ! फैंस देखकर रह गए दंग : ब्रैंड सूट के लिए पहुंची थी करीना कपूर
बता दें, बेबो एक ब्रैंड शूट के लिए बांद्रा पहुंची है। उस दरमयान करीना कपूर की जबरदस्त फिटनेस भी नजर आई थीं। ऐसी फिटनेस मेंटेन की थी कि आजकल की नई हिरोइन भी ऐसे ही फिटनेस नहीं रख पाती। 42 साल की करीना कपूर ने ये प्रूफ कर दिखाया है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है और अपनी फिटनेस के साथ साथ करीना कपूर की खूबसूरती भीकाफी झलक रही थी। बता दें कि हाल ही में करीना कपूर लाल सिंह चड्ढा फ़िल्म में नजर आई थीं और वह फ़िल्म में उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया था। उस फ़िल्म के लिए करीना ने अपना वजन भी काफी बढ़ाया था, लेकिन अब करीना फिर से स्लिम हो गई है।