55 साल की माधुरी दीक्षित भारी पड़ी 30 साल की जवान नोरा फतेही पर : माधुरी की खूबसूरती के आगे फ़ैल हुई नई बॉलीवुड अभिनेत्रियां
हालांकि माधुरी पिछले चार दशक से बॉलीवुड पर राज़ करती नजर आ रही है। हाल ही में माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही झलक दिखला जा के सेट पर नजर आए थे। माधुरी दीक्षित ने वहाँ पर येलो कलर की एक खूबसूरत ड्रेस पहनी थी और इस लुक में माधुरी 30 साल की नोरा फतेही पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही थी।बता दें कि नोरा फतेही ने पर्पल कलर का एक बॉडीकॉन ड्रेस पहना था।
नोरा भी इस लुक में काफी खूबसूरत लग रही थी पर सोशल मीडिया पर नोरा से ज्यादा माधुरी के लुक के चर्चे हो रहे हैं। माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही दोनों इस साल झलक दिखला जा के सीज़न को होस्ट कर रहे हैं। माधुरी 90 के दशक की सबसे टॉप अभिनेत्री थीं। श्रीदेवी के बाद अगर कोई दूसरी एक्टर ने सबसे ज्यादा नाम कमाया हो तो वह माधुरी दीक्षित थी। और आज 55 साल के बाद भी वह अपनी खूबसूरती से अभी भी बॉलीवुड पर राज़ कर रही है।