नशीली टैबलेट का व्यापर करने वाले 6 लोग गिरफ्तार : आरोपियों के पास से करोड़ो की कीमत के 99 हजार टैबलेट जब्त
इसमें दुर्ग का भी एक टेबलेट सफ्लायर शामिल है। उदय भास्कर राव ने बताया कि उन्हें ये टैबलेट्स रायपुर के पुरानी बस्ती इलाके में रहने वाले रविंद्र गोयल नाम का आदमी देता है। रविंद्र गोयल अपनी आई 20 कार में अक्सर नशीले टैबलेट रखा करता था के भीतर लोगों को बैठाकर नशे की डील करता था। यह जानकारी मिलते ही पुलिस ने रविंद्र की तलाश शुरू कर दी। रविंद्र पुलिस की गिरफ्त में आ गया। इसके पास से पूरे इसके पास से पूरे 14,000 स्पास्मो टेबलेट मिले हैं। पुलिस ने उसकी गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। इसके बाद रविंद्र ने खुलासा किया कि दुर्ग में रहने वाला मुकेश साहू इसे टैबलेट देता है।