नशीली टैबलेट का व्यापर करने वाले 6 लोग गिरफ्तार : आरोपियों के पास से करोड़ो की कीमत के 99 हजार टैबलेट जब्त

raipur-newsरायपुर पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ़ बड़ी कार्रवाई की है। एक दो नहीं बल्कि 99 हजार से ज्यादा नशीली टेबलेट बरामद हुई है। पुलिस ने लोगों के बीच इन टेबलेट्स को बेचने वाले लोगो के अलावा उन्हें भी दबोचा है, जो ये नशीली टेबलेट्स अपने गुर्गों को सप्लाई कर रहे थे। रायपुर के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल और सिटी एसपी अभिषेक माहेश्वरी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि पिछले कुछ महीनों में पुलिस की तरफ से नशीली टेबलेट के खिलाफ़ हुए ऐक्शन में ये बड़ी कार्रवाई की गई है। इसमें शहर के अलग अलग थाना इलाकों से कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इसमें दुर्ग का भी एक टेबलेट सफ्लायर शामिल है। उदय भास्कर राव ने बताया कि उन्हें ये टैबलेट्स रायपुर के पुरानी बस्ती इलाके में रहने वाले रविंद्र गोयल नाम का आदमी देता है। रविंद्र गोयल अपनी आई 20 कार में अक्सर नशीले टैबलेट रखा करता था के भीतर लोगों को बैठाकर नशे की डील करता था। यह जानकारी मिलते ही पुलिस ने रविंद्र की तलाश शुरू कर दी। रविंद्र पुलिस की गिरफ्त में आ गया। इसके पास से पूरे इसके पास से पूरे 14,000 स्पास्मो टेबलेट मिले हैं। पुलिस ने उसकी गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। इसके बाद रविंद्र ने खुलासा किया कि दुर्ग में रहने वाला मुकेश साहू इसे टैबलेट देता है।

Related Articles

Back to top button