बाइक सवार युवक को कार ने मारी टक्कर, 10 मीटर तक ले गई घसीटते : कांकेर- टक्कर से युवक को आई है चोटे, देखे रिपोर्ट

kanker-newsकांकेर जिले से सड़क हादसे का मामला सामने आया है। इस मामले में एक कार युवक को 10 मीटर तक घसीटते हुए ले गया । बताया जा रहा है कि युवक बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आई कार ने उसे टक्कर मार दी फिर उसे घसीटा भी। इसके बाद कार आगे निकल गईं। हादसा अंतागढ़ थाना क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक गलियारी पारा निवासी रूपचंद सहारे 9 सितंबर की शाम को मद्रासी पारा चौक की तरफ से कहीं जा रहा था।उसके कुछ दूर में एक और बाइक वाला भी था तभी पीछे से आई कार ने उसे टक्कर मार दी। इसके बाद उसे 10 मीटर तक घसीटते ले गई। घटना के बाद कार चालक गाड़ी लेकर भाग निकला था। उधर राहत की बात यह रही कि 10 मीटर तक घसीटने के बाद भी युवक सिर्फ घायल हुआ है उसे हल्की चोटें आई हैं।

हादसे के बाद युवक खुद से किसी तरह घर गया था। इसके बाद उसने परिजनों को सूचना दी। बाद में उसका उपचार अस्पताल में कराया गया।ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। वहीं इस घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से कार चालक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कार चालक मरारपारा का रहने वाला है।

यहाँ भी पढ़े: Brahmastra Box Office Collection: ब्रम्हास्त्र मूवी पर नहीं पड़ा बॉयकॉट का असर, फिल्म कर रही है ताबड़तोड़ कमाई, तोड़े कई रिकॉर्ड

Related Articles

Back to top button