दो कारो में हुई आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत ! एक कार हुआ पूरी तरह छतिग्रस्त : कार सवारों को नहीं आई है चोटे, देखे रिपोर्ट

accident-newsगुरुवार दोपहर भिलाई में दो कारों में इतनी जबरदस्त भिड़ंत हुई की उनके परखच्चे उड़ गए। कुछ देर के लिए वहाँ लोगों की भीड़ लग गई। कार के एयरबैग तक खुल गए थे। इस दुर्घटना में सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात यह देखने को मिली की दोनों ही गाड़ियों में बैठे लोगों को एक भी चोट नहीं आई। दुर्घटना भिलाई के सेक्टर पांच बीएसएनएल ऑफिस के पास की है जहाँ दोपहर 12:30 बजे के करीब कार एक दूसरे की आमने सामने टक्कर हो गई।

दोनों कारें काफी स्पीड में थी। कार 07 सीजी 0605 के सामने का पूरा हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। उस कार के दोनों एयर बैग खुल गए। कार का इंजिन तक अंदर घुस गया। इसके बाद उसने बैठे चालक को मामूली चोट आई। दोनों कार चालकों की गलती होने से उन्होंने आपस में सुलह समझौता किया। भट्टी थाना प्रभारी केके कुशवाहा का कहना है कि उन्हें ऐसी किसी भी दुर्घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उनके पास किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं आई है, यदि शिकायत आती तो पुलिस उसमे कार्यवाही करती।

Related Articles

Back to top button