दो कारो में हुई आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत ! एक कार हुआ पूरी तरह छतिग्रस्त : कार सवारों को नहीं आई है चोटे, देखे रिपोर्ट
दोनों कारें काफी स्पीड में थी। कार 07 सीजी 0605 के सामने का पूरा हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। उस कार के दोनों एयर बैग खुल गए। कार का इंजिन तक अंदर घुस गया। इसके बाद उसने बैठे चालक को मामूली चोट आई। दोनों कार चालकों की गलती होने से उन्होंने आपस में सुलह समझौता किया। भट्टी थाना प्रभारी केके कुशवाहा का कहना है कि उन्हें ऐसी किसी भी दुर्घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उनके पास किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं आई है, यदि शिकायत आती तो पुलिस उसमे कार्यवाही करती।