कार में मिली एक कटी उंगली और जूता : रायपुर के वसंत विहार कॉलोनी में देर रात फायरिंग की वारदात से सनसनी फैल गई

raipur-newsरायपुर जिला के राजेंद्र नगर स्थित वसंत विहार कॉलोनी में देर रात फायरिंग की वारदात से सनसनी फैल गई। पुलिस के मुताबिक एक निगरानीशुदा बदमाश इसमें घायल हुआ है। घायल भूपेन्द्र ध्रुव के पास अवैध देसी कट्टा था। अपनी गोली से वो खुद ही घायल हुआ। पुलिस ने उसके दो साथियों को अस्पताल से हिरासत में लिया है और पूछ्ताछ की जा रही है।

दरअसल इलाके में स्थानीय लोगों ने रात करीब 10:00 बजे गोली चलने की आवाज सुनी। लोगों ने देखा कि सड़क पर खून फैला पड़ा है और कार सवार कुछ लोग पिछली सीट पर एक घायल को बिठा रहे हैं। लोगों को अपहरण की आशंका हुई। पुलिस को इसकी जानकारी लगी तो शहर में नाकेबंदी की गई। इस बीच मरीन ड्राइव पर एक लावारिस कार मिली और पुलिस ने लॉक कार का शीशा तोड़ा तो उसमें एक जूता और कटी हुई उँगली मिली। पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि घायल बदमाश अस्पताल में भर्ती हुआ है।

पुलिस ने घायल के साथ पंकज पांडे कर और बृजेश बैरागी नाम के उसके साथियों को से पूछ्ताछ की, जिसमें पता चला कि तीनों ने शराब पी थी और कार से वापस आते समय एक शख्स इनकी गाड़ी से टकरा गया। दोनों साथियों ने घायल को अस्पताल ले जाने की बात कही है और इस दौरान भूपेंद्र धुनें देसी कट्टा निकाला और लोड करते समय उसके हाथ से गन दब गया। गोली उसकी ऊँगली को छूती हुई उसकी जांघ पर जा लगी। पुलिस के मुताबिक घायल भूपेंद्र राजीव नगर थाना इलाके का पुराना बदमाश है |

 यहाँ भी पढ़े: 2,50,000 के नशीली इंजेक्शन के साथ आरोपी गिरफ्तार :सूरजपुर पुलिस ने आरोपी के पास से 500 नग नशीले इंजेक्शन जब्त किए

Related Articles

Back to top button