एक युवक ने चाकू मारकर कर दिया हत्या : आरोपी युवक मृतक के बहन को करता था कॉल करके परेशान, उसके भाई द्वारा मना करने पर दिया हत्या
जानकारी के अनुसार आरोपी मृतक की बहन को बार बार फ़ोन किया करता था, जिसे मृतक आरोपी को मना किया करता था, लेकिन आरोपी नहीं माना और कल शाम जब मृतक की बहन को आरोपी की बहन की दोस्त भी थीं, उनके घर गई हुई थी। जहाँ मृतक कुलदीप अपनी बहन को लेने गया हुआ था। जहाँ आरोपी समीर ने धारदार हथियार से मृतक कुलदीप पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। आस पड़ोस के लोगों ने आनन फानन में मृतक को अस्पताल में भर्ती कराया।
जहाँ डॉक्टरों ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक का किसी लड़की से प्रेम प्रसंग था। इसे लेकर आरोपी समीर काफी दिनों से घात लगाकर रखा हुआ था और मौका मिलते ही मृतक कुलदीप पर प्राणघातक हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई है। आरोपी घटना के बाद से फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने 2 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है हालांकि इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई अधिकृत बयान नहीं आया है।
यहाँ भी पढ़े: पार्वती बनकर नाच रहे युवक की नाचते-नाचते मौत : युवक नाचते – नाचते गिरा फिर उठा ही नहीं, देखे रिपोर्ट क्या है मामला