अमिताभ बच्चन का मजाक उड़ाए जाने पर भड़के अभिषेक बच्चन ! बिच शूटिंग में ही छोड़ा शो : मजाक उड़ाने वाले की जमकर लगाई क्लास
सब कुछ सही जा रहा था तब एक्टर और कॉमेडियन परितोष त्रिपाठी ने अमिताभ बच्चन को लेकर एक जोक मार दिया। ये जोक अभिषेक बच्चन को चुभ गया। इसके बाद अभिषेक बच्चन गुस्से में खड़े हो गए और बोले मैं मूर्ख नहीं हूँ और यह कहते हुए उन्होंने शो की शूटिंग बंद करवा दी। अभिषेक बच्चन को इतना गुस्से में देखकर रितेश देशमुख हैरान रह गए। रिपोर्ट के मुताबिक टीम के समझाने पर अभिषेक बच्चन ने भड़कते हुए कहा, ये थोड़ा ज्यादा हो रहा है। ये सब कुछ मुझ पर हो रहा है। चलो मैं समझ गया लेकिन माता पिता को शामिल करना जोक मुझ तक सीमित रहना चाहिए। पिताजी को लेकर मैं थोड़ा संवेदनशील हो जाता हूँ। वो मेरे पिता है, मुझे अच्छा नहीं लगता कोई उनका मजाक उड़ाए ।
अभिषेक का ये गुस्सा देख परितोष त्रिपाठी के हाथ पैर फूल गए और उन्होंने जब अभिषेक को समझाने की कोशिश की तो अभिषेक ने उनकी क्लास लगा दी। अभिषेक ने परितोष से गुस्से में कहा, थोड़ी इज्जत देनी चाहिए। कॉमेडी के दायरे में इतना भी नहीं करना चाहिए। हम लोग आज कल बह जाते हैं। इतना कहकर अभिषेक बिना शूटिंग पूरी किये ये शो छोड़कर चले गए। कई बार ऐक्टर्स कॉमेडी के नाम पर बहुत ज्यादा मजाक उड़ा देते हैं और आज कल तो कई कॉमेडियन्स सीधे आपके इतिहास और धर्म का भी मजाक उड़ाने लगते हैं। लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब मजाक उड़ाए जाने पर किसी एक्टर ने इस तरह से शो छोड़ दिया हो।