जांजगीर चांपा: एक ही रात 7 घर के टूटे ताले, 5 लाख की चोरी देखे रिपोर्ट
70,000 नकद सहित 3,00,000 का सामान कर दिया पार
इन कर्मचारियों को फ़ोन कर इसकी सूचना दी। कर्मचारी कॉलोनी के क्वार्टर नंबर एच पांच में निवास करने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लैब टेक्निशन चंद्रिकापुरे कुछ काम से अपने गृहग्राम पामगढ़ मेल परिवार के साथ गयी थी। इधर अज्ञात चोर उनके घर को सूना पाकर घर में रखे सोने के एक हार, 14 ग्राम चांदी की पायल, जो का सोने का चार ग्राम, एक नग अंगूठी, सोने की चार ग्राम एक ब्रेसलेट, चांदी का 10 ग्राम से जोड़ी बिछिया, चांदी की एक ₹70,000 नकद सहित ₹3,00,000 का सामान पार कर दिया है। कर्मचारी कॉलोनी में एक सात सात घरों का ताला टूटने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है एवं क्षेत्र के निवासियों में डर का माहौल है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा मौके का मुआयना कर मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की पतासाजी की जा रही है।
यहाँ भी पढ़े: दुर्ग: तैराकी प्रतियोगिता के दौरान 18 साल के युवक की हुई मौत