छत्तीसगढ़ में फिल्म के शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार फैंस के साथ कर रहे मस्ती : पहली बार किसी सुपरस्टार को सामने से देखने का लोग उठा रहे आनंद

chhattisgarh newsछत्तीसगढ़ के रायगढ़ स्थित जिंदल हवाई पट्टी के आसपास इन दिनों बॉलीवुड के अभिनेता अक्षय कुमार की फ़िल्म की शूटिंग चल रही है। साउथ फ़िल्म सुराराई पोटरु का हिंदी रीमेक फ़िल्म शूट हो रहा है। रायगढ़ क्षेत्र के फैंस को जहाँ पहली बार अक्षय कुमार से हाथ मिलाने का मौका मिला, वहीं बॉलीवुड फ़िल्म शूटिंग देखने का भी मौका मिला है। शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार कई बार मस्ती करते नजर आए।

अक्षय कुमार कभी स्कूटी पर सवार होकर पैदल चलते हुए तो कभी दौड़ लगाते हुए भी लोगों ने उन्हें देखा। ज्यादातर बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग छत्तीसगढ़ में नहीं होती है, जिसकी वजह से यहाँ प्रशंसकों को अपने पसंदीदा कलाकारों को देखने का अवसर नहीं मिल पाता है। इस कारण पहली बार किसी बॉलीवुड सुपरस्टार को सामने से देखने के लिए प्रशंसकों की भीड़ इकट्ठा हो रही है।

Related Articles

Back to top button