छत्तीसगढ़ में फिल्म के शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार फैंस के साथ कर रहे मस्ती : पहली बार किसी सुपरस्टार को सामने से देखने का लोग उठा रहे आनंद
अक्षय कुमार कभी स्कूटी पर सवार होकर पैदल चलते हुए तो कभी दौड़ लगाते हुए भी लोगों ने उन्हें देखा। ज्यादातर बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग छत्तीसगढ़ में नहीं होती है, जिसकी वजह से यहाँ प्रशंसकों को अपने पसंदीदा कलाकारों को देखने का अवसर नहीं मिल पाता है। इस कारण पहली बार किसी बॉलीवुड सुपरस्टार को सामने से देखने के लिए प्रशंसकों की भीड़ इकट्ठा हो रही है।