Akshay Kumar : साल 2022 ने किया निराश, बॉक्स ऑफिस पर हर फिल्म हुइ बंटाधार
फ़िल्म की कमी तो थी नहीं। फिर 3 जून को अक्षय की फ़िल्म रिलीज हुई सम्राट पृथ्वीराज जिससे फैन्स के साथ साथ अक्षय को भी काफी उम्मीदें थी। अक्की को लगा कि ये फ़िल्म बच्चन पांडे की भरपाई कर देगी, लेकिन हुआ उल्टा रिलीज से पहले ही फ़िल्म के टाइटल लिस्ट सुर्खियां बटोरीं। पृथ्वीराज के टाइटल को सम्राट पृथ्वीराज कर दिया गया। फिर जब अक्की का लुक आया तो उसे भी लोगों को एतराज होने लगा। लोगों ने इसे बाला से कंपेर करना शुरू कर दिया। फ़िल्म के डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने फ़िल्म को कई साल दिए। 150,00,00,000 में यशराज जैसे बिग बैनर ने इसे बनाया और फ़िल्म केवल 90,00,00,000 का ही बिज़नेस किया। बात करें अक्षय की थर्ड रिलीज की तो एक बार फिर भारी भरकम उम्मीदों के साथ खिलाड़ी कुमार लेकर आए। रक्षाबंधन राखी के मौके पर फ़िल्म के साथ हाजिर हुए। खूब प्रमोशन हुआ खूब हल्ला हुआ। कहाँ गया?
फ़िल्म इमोशनल है, अच्छी है, बांधे रखती है लेकिन 100,00,00,000 में बनी आनंद एल राय की रक्षा बंधन का भी पिटारा 62,00,00,000 में ही बंद हो गया। अक्की पर एक और फ्लॉप का ठप्पा लग गया। वहीं इसी बीच अक्षय की एक फ़िल्म रिलीज हुई जिसे ओटीटी प्लैटफॉर्म डिज़्नी प्लस हॉट स्टार पर उतारा गया। 130,00,00,000 में बनी कठपुतली सेफ नहीं वो बात अलग है कि ये फ़िल्म साउथ की फ़िल्म का रीमेक थी। फिर चलिए वापस बॉक्स ऑफिस पर जहाँ अक्षय अपनी एक और रिलीज के साथ तैयार थे। जिसका नाम था रामसेतु। अक्की को फ़िल्म पर इतना भरोसा था कि वो ज्यादा बड़े बोल नहीं बोलना चाहते थे, ना ही अक्षय ने फ़िल्म को ज्यादा प्रोमोट किया। उन्हें लगा कि फ़िल्म की कहानी अपने आप ही बहुत कुछ कह देगी। दरअसल एक तरफ अक्षय का कैनेडियन होना और दूसरी तरफ ओमी गॉड जैसी फ़िल्म का हिस्सा होना उनके ऐन्टी जाता है।
आखिरकार रामसेतु भी बॉयकॉट की भेंट चढ़ गई। बजट के मुताबिक फ़िल्म में काफी कम पैसे कमाएँ। कुल मिलाकर कहा जाए तो अक्षय इस साल ओवर एक सपोज़ रहे। उन्होंने ये बात खुद मानी कि ये फ़िल्म में पहले से पाइप लाइन में थी जो के चलते बैंक टु बैंक के साल रिलीज हुई। वैसे अब अक्षय फूंक कर कदम रख रहे हैं। खिलाड़ी कुमार अब क्वांटिटी नहीं बल्कि क्वालिटी पर काम कर रहे हैं। यही वजह है कि अब बाकी हर दूसरी फ़िल्म में नजर नहीं आएँगे। वेल, हम तो यही कहेंगे कि नया साल लक्ष्य के लिए फिर से वही चाम वैसा ही काम लेकर आए।