एक – दूजे के हुए Alanna-Ivor, Ananya Panday ने शेयर की बहन की शादी की झलकियां

Alanna-Ivorहाथों में हाथ लिए अलाना पांडे आइवर मैक्रे (Alanna-Ivor) ने लिए सात फेरे आइवरी कलर के लहंगे में अप्सरा जैसी दिखी यहाँ लाना पांडे। तो वही अपनी दुल्हन के साथ मैचिंग शेरवानी पहनाई। वर भी खूब जचे अनन्या पांडे ने शेर की दीदी और जीजू की शादी की झलकियां।

जी हाँ, फाइनली एक दूजे के हुए अलाना पांडे और मैक्रे 16 फरवरी को बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे ने अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड मैक्रो के साथ शादी कर ली है। कपल ने फैमिली मेंबर्स और करीबी लोगों के अलावा बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सेलेब्स की मौजूदगी में सात फेरे लिए हैं। वहीं अब दोनों की शादी की तस्वीरें और विडियोज भी सामने आ गई है, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

अपनी शादी में अलाना पांडे ने आइवरी कलर का लहंगा पहना हुआ था जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी तो वहीं आइवर मैक्रे भी अलाना संग ट्यूनिंग किए हुए आइवरी कलर की शेरवानी पहने किसी राजकुमार से कम नहीं दिखे। सामने आई है। अलाना और की शादी की इन विडीओ ज़ में दोनों एक दूजे का हाथ थामे जिंदगीभर एक दूजे का साथ देने की कसमें खाते दिख रहे हैं।

तो वहीं इस तस्वीर में दोनों एक दूसरे संग सात फेरे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान दोनों के चेहरे पर शादी की खुशी भी साफतौर पर दिखाई दे रही हैं। फैन्स को भी इस कपल की जोड़ी काफी पसंद आ रही हैं। अलाना पांडे और आइवर मैक्रे की शादी की ये विडीओ अनन्या पांडे ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है।

अनन्या के अलावा अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने भी अपने इंस्टाग्राम पर कपल की शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की है। बता दें कि अलाना पांडे को लेने दूल्हेराजा आइवर घोड़े पर सवार होकर आए थे, जिसकी वीडियो भी सामने आई थी। इस दौरान खुशी में झूमते दिखाई दिए थे। वहीं अलाना पांडे और मैं करे की शादी में पहुंचे सेलेब्स की बात करें तो इसमें चंकी पांडे की फैमिली के अलावा बॉलीवुड इंडस्ट्री से जैकी श्रॉफ, मनीष मल्होत्रा, नंदिता महतानी, अलवीरा अग्निहोत्री, महिमा चौधरी, एली अवराम और अनुषा दांडेकर समेत कई सेलिब्रिटीज़ पहुंचे थे।

वही शादी से पहले अलाना और की हल्दी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी हुई थी, जिसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए थे। इस दौरान सेलेब्स का एक से बढ़कर एक लुक देखने को मिला था। आलाना के प्री वेडिंग फंक्शन्स की तस्वीरें और विडियोज भी खूब वायरल हुई थी। बताते चलें कि अलाना पांडे बॉलीवुड के वेटरन ऐक्टर चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे और भाभी डीएन पांडे की बेटी है।

यहाँ भी पढ़े: ये रिश्ता क्या कहलाता है, की Shivangi Joshi हुईं हॉस्पिटल में एडमिट, इस गंभीर बीमारी की हुई शिकार

Related Articles

Back to top button