आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने किया अपने बेटी का नाम तय ! ऋषि कपूर के नाम से कनेक्टेड: पोती का नाम सुनकर इमोशनल हो गई नीतू कपूर
रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर आलिया ने ऋषि कपूर को ट्रिब्यूट देने का फैसला किया है इसलिए वो दोनों अपनी बेटी का नाम ऋषि कपूर से जुड़ा हुआ रख रहे हैं। आलिया और रणबीर का ये फैसला सुनकर नीतू कपूर इमोशनल हो गई है। वो दुनिया को अपनी लाड़ली पोती का नाम बताने के लिए बहुत बेकरार हैं। रणबीर और आलिया की बेटी के जन्म से सबसे ज्यादा खुश नीतू कपूर ही हैं। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि रणबीर, आलिया समेत पूरी फैमिली ने बेटी का नाम फाइनल कर लिया है।
आलिया और रणबीर जल्द ही अपनी प्रिन्सेस का नाम दुनिया के सामने अनाउंस करेंगे। बहुत जल्द ही रणबीर और आलिया के घर में एक पूजा रखी जाएगी और इसी पूजा में बच्ची का नाम अनाउंस किया जाएगा। रणबीर अपने पिता ऋषि कपूर के बेहद करीब थे। आलिया भी उनसे बेहद प्यार करती थी, लेकिन साल 2020 में ऋषि कपूर का निधन हो गया। रणबीर और आलिया ऋषि कपूर को कभी नहीं भूल पाएंगे इसलिए उन्होंने पिता को ट्रिब्यूट देने का ये अनोखा तरीका निकाला है। आलिया और रणबीर के फैन्स उनके इस फैसले से बेहद खुश हैं।