Ranbir Kapoor से लड़ाई के बाद Alia Bhatt बन जाती हैं वकील, एक्टर ने बताया कैसे मनाते हैं बीवी को
तो आपको ज्यादा सोचने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है, क्योंकि इस बात का जवाब तो आलिया भट्ट के डिअर हस्बैंड रणबीर कपूर ने ही दे दिया है। दरअसल ये बात तो किसी से छिपी ही नहीं है कि जब भी रणबीर किसी इंटरव्यू का हिस्सा बनते हैं तो उनसे उनकी बीवी को लेकर सवाल किए ही जाते है। ठीक ऐसा ही कुछ हाल ही में हुआ जब रणबीर अपनी बहन करीना कपूर के शो वॉट विमेन वॉन्ट के गेस्ट बनकर पहुंचे। बहन के शो में पहुंचे रणबीर से पूछा गया कि जब कभी उनकी और आलिया भट्ट की लड़ाई हो जाती है तो वो क्या करते हैं?
जियो चैट शो में रणबीर इस बात से पर्दा उठाते हुए बताते हैं कि अगर मेरा और आलिया का झगड़ा होता है तो मैं थोड़ी सी दूरी बना लेता हूँ। आलिया ऐसी है जैसे कोई वकील है। जब तक वो अपनी बात क्लियर नहीं करती तब तक वो पीछा नहीं छोड़ती लेकिन मैं वो इंसान हूँ जिसमें कोई ईगो नहीं है, ना ही सेल्फ रिस्पेक्ट है। मैं सॉरी कहने मैं खुश हूँ। मुझे स्पेस वाला कॉन्सेप्ट पसंद है।
इतना ही नहीं रणबीर ने आगे कहा की जब एक कपल की लड़ाई होती है तो कभी कभी आप एक दूसरे को दुख पहुंचाने के लिए कुछ ना कुछ कह देते हैं पर आप असल में ऐसा नहीं सोचते हैं तब आपको चीजें क्लियर करनी पड़ती है।
ये पहला मौका नहीं था जब रणबीर ने आलिया भट्ट के बारे में ऐसे खुलकर बात की हो। इससे पहले रणवीर तो अपने बेडरूम सीक्रेट्स तक शेर कर चूके हैं। उस वक्त आलिया प्रेग्नेंट थी और तब रणबीर ने बताया था कि।आलिया भट्ट पर गोल गोल घूमती रहती है, जिसकी वजह से मुझे बेड पर एक कोने पर सोना पड़ता है। आलिया की इस आदत से मेरी कभी कभार नींद तक उड़ जाती है।
इस समय तो रणबीर अपने फादरहुड को जमकर एन्जॉय कर रहे हैं। बीवी आलिया का जन्मदिन मनाने वो लंदन गए थे। उनके साथ बेटी रहा कपूर भी मौजूद हैं। साथ ही उनके साथ आलिया की माँ और बहन भी है। दोनों के लंदन जाने की एक वजह ये भी है की आलिया अपनी हॉलीवुड मूवी हर्ट ऑफ स्टोन की शूटिंग के लिए लंदन गई है तो रणबीर आलिया दोनों मिलकर ही बेटी के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताने की कोशिश करते हैं।
वहीं बात अगर वर्कफ्रंट की करें तो रणबीर कपूर की फ़िल्म तू झूठी मैं मक्कार हाल ही में रिलीज हुई है जिसे अभी तक दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अब वो जल्द ही ऐनिमल फ़िल्म में नजर आएँगे तो आलिया भट्ट अपनी अगली फ़िल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की रिलीज का इंतज़ार कर रही है। फ़िल्म में रणवीर सिंह, धर्मेंद्र, शबाना आजमी सहित कई स्टार्स हैं। इसके अलावा उनके पास फरहान अख्तर की जी ले ज़रा भी है, जिसमें प्रियंका चोपडा और कट्रीना कैफ भी हैं।
यहाँ भी पढ़े: एक – दूजे के हुए Alanna-Ivor, Ananya Panday ने शेयर की बहन की शादी की झलकियां