शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं आलिया भट्ट ? डिलीवरी डेट आई सामने तो खुल गई पोल : सिर्फ 7 महीने में आने वाला है आलिया का बेबी
•घर बसाने से पहले ही कर ली बेबी के आने की प्लानिंग?
•आलिया के बेबी की डिलिवरी डेट ने खोल दिया राज़।
बॉलीवुड के पावर कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के फर्स्ट बेबी के आने की तैयारियां जोरों शोरों से हो रही है। वही हाल ही में जूनियर कपूर के बेबी के डेलिवरी डेट भी सामने आ चुकी है।वैसे तो इस बात से फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, लेकिन लेकिन लेकिन डिलीवरी डेट ने एक और बात से परदा हटा दिया है, जिसने एक बार फिर बी टाउन के गलियारों में बज्ज बना दिया है। दरअसल, हाल ही में आई लेटेस्ट खबरों के मुताबिक आलिया का बेबी 20 से 30 नवंबर के बीच पैदा हो सकता है। पहले खबरें थीं कि आलिया दिसंबर में बेबी को जन्म देंगी, लेकिन अब इसी महीने ही जूनियर कपूर की किलकारी गूंजने की खबर सामने आ रही है।
वही जब लोगों ने इस बात पर ध्यान दिया तो उन्होंने कयास भी लगा दिए कि अगर वाकई नवंबर में आलिया की डिलिवरी होगी तो इस हिसाब से तो वो शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गयी थी।आलिया ने इसी साल 14 अप्रैल को रणबीर कपूर संग शादी रचाई थी। वहीं शादी के ढ़ाई महीने बाद ही आलिया की प्रेग्नेंसी की खबर उन्होंने सोशल मीडिया पर सुनाई थी और अब खबर है कि नवंबर में उनका बेबी भी दुनिया में आजायेगा इसी वजह से इस बात ने एक बार फिर ज़ोर पकड़ लिया है की क्या आलिया अपनी शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो चुकी थी क्योंकि शादी से लेकर उनकी डिलिवरी डेट तक सिर्फ सात महीने ही पूरे हो रहे हैं।
ऐसे में इस बात का सबूत मिल रहा है कि उनकी प्रेग्नेंसी शादी से पहले ही हो गयी थी और उन्होंने आनन्-फानन में शादी की थी। शादी भी उनके घर पर ही चुनिंदा लोगों के बीच हुई थी, जिससे इस बात ने लोगों की अटेंशन ग्रैप कर ली थी। वैसे इससे पहले जब आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट करते हुए जो पोस्ट शेयर किया था उसमें उन्होंने सोनोग्राफी की पिक्चर शेयर की थी। तब भी लोगों ने यही सवाल खड़े किए थे क्योंकि अमूमन सोनोग्राफी प्रेग्नेंसी के तीन महीने पूरे होने पर ही की जाती है। ऐसे में आ रही है कि सोनोग्राफी की तस्वीर वायरल होने के बाद ही मिसेस कपूर की शादी से पहले प्रेग्नेंट होने की खबर ने ज़ोर पकड़ा था।
अब ये बात तो आलिया-रणवीर ही अच्छे से जानते होंगे कि उन्होंने शादी से पहले ही जूनियर बेबी की प्लानिंग कर ली थी, लेकिन हो सकता है कि इसके पीछे दोनों के बीच की उम्र का फासला भी रहा हो क्योंकि एक तरफ जहाँ आलिया तो अभी 29 साल की है वहीं रणबीर 40 की उम्र पार कर चूके हैं। ऐसे में उन्होंने बेबी की प्लानिंग जल्दी भी कर ली हो तो हैरानी की बात नहीं होगी। बता दें कि इस समय आलिया प्रेग्नेंसी के फेस को पूरा एन्जॉय कर रही है। आलिया ने 27 जून को अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। 5 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद आलिया और रणबीर कपूर 14 अप्रैल 2022 को शादी के बंधन में बंधे थे। अब ये कपल जल्द ही मम्मी पापा भी बनने जा रहे हैं। उनके बेबी के आने का परिवार के साथ साथ फैन्स को भी बेसब्री से इंतजार है।