एका-एक धसी जमींन, लोगो में बना डर का माहौल : सूरजपुर- अचानक मिट्टी के धस जाने से लोग आ गए दहसत में, बगल में ही था आंगनबाड़ी केंद्र

surajpurएकाएक जमीन धंसने से लोगों में बना डर का माहौल मामला सूरजपुर जिले का है। भटगांव में एसईसीएल का भूमिगत खदान क्षेत्र स्थित है, जहाँ वार्ड में आज मिट्टी धंसने से लोगों में डर के माहौल बन गई। इस क्षेत्र में बीते 40 सालों से भूमिगत कोयला खदान संचालित हैं। वहीं आज अचानक मिट्टी धंस जाने से लोग काफी दहशत में आ गए, जबकि बगल में ही आंगनबाड़ी केंद्र मौजूद है, लेकिन गनीमत रही किसी प्रकार का जनहानि नहीं हुई है।

आपको बता दें एसईसीएल प्रबंधन लंबे अरसे से क्षेत्रवासियों को खारिज कराने के लिए नोटिस दे रहा है, किंतु वार्डवासी विस्थापन और उचित मुआवज़े की मांग को लेकर क्षेत्र को खाली नहीं कर रहे हैं। ऐसे में आज मिट्टी धंसने के मामले के बाद एसईसीएल प्रबंधन जब मौके पर पहुंची तब वार्डवासियों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। फिलहाल सुरक्षा का कार्य किया जा रहा है। वहीं वार्ड वासी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।

किसी बड़े दुर्घटना से पहले एसईसीएल प्रबंधन को यहाँ के वार्ड वासियों को किसी सुरक्षित जगह पे भेजना जरूरी है अन्यथा कभी भी यहाँ कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है क्योंकि जमीन के अंदर पूरी तरीके से खोखला हो चुका है। कोयला खदान के वजह से जमीन पूरी तरीके से खोखला है और कभी भी जमीन खिसक सकती है, जिसकी वजह से कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

यहाँ भी पढ़े: फिर, अपने सूपर हिट बॉलीवुड स्वांग में दुबारा दिखेंगे सलमान खान कर दिया है ऐलान, सलमान खान बन गए हैं किसी के भाई तो किसी के जान

Related Articles

Back to top button