Amitabh-Jaya Love Story: जया के इस अदा पर दिल हार बैठे थे अमिताभ बच्चन ! खुद अमिताभ बच्चन ने किया खुलासा, जानिये दोनों की लव स्टोरी
इन सारी बातों का खुलासा बिग बी ने अपने क्विज़ रिऐलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 14 के दौरान की है जहाँ वो अक्सर ही अपनी निजी जिंदगी से जुड़े राज़ पर से पर्दा उठाते रहते है। ठीक है एक बार फिर ऐसा ही कुछ हुआ है जहाँ अपनी शादी के इतने साल के बाद अब अमिताभ ने इस राज पर से पर्दा उठा दिया है कि आखिर क्यों उन्होंने जया बच्चन से शादी की थी। कौन बनेगा करोड़पति 14 के हालिया एपिसोड में अमिताभ के सामने हॉट सीट पर एक महिला कॉन्टेस्टेंट मौजूद थीं।अमिताभ हॉट सीट पर बैठी महिला के बालों की तारीफ करते हैं तो उन्हें अपनी बीवी जया बच्चन की भी याद आ जाती है।
इसी दौरान वो बताते हैं कि मैंने अपनी पत्नी के घने बालों को देखकर ही शादी की थी। उनके बाल बहुत लंबे थे।अमिताभ का ये खुलासा अब हर जगह चर्चा बटोर रहा है। साथ ही बीते दिनों अमिताभ ने केबीसी 14 के एपिसोड में ये खुलासा भी किया था कि काम के वक्त जब वो जया का फ़ोन नहीं उठा पाते हैं तो वह उनसे नाराज हो जाती है। वहीं अब जब बात अमिताभ और जया की शादी की हुई है तो क्यों ना आपको इनकी लव स्टोरी के बारे में भी बता दिया जाए। बता दें कि जया और अमिताभ बच्चन की पहली मुलाकात 1971 में ऋषिकेश मुखर्जी की फ़िल्म गुड्डी के दौरान हुई थी।
पहली मुलाकात का असर कुछ यूं हुआ कि दोनों प्यार में पड़ गए। इसके बाद 1973 में अमिताभ बच्चन और जया साथ-साथ ज़ंजीर फ़िल्म में नजर आए थे। जहाँ एक तरफ फैन्स को ज़ंजीर में अमिताभ और जया की जोड़ी काफी पसंद आई तो वहीं दूसरी तरफ अमिताभ और जया को भी एक दूसरे का साथ काफी अच्छा लगने लगा। प्यार में दोनों इस कदर गिरफ्तार हुए कि ईसी फ़िल्म के बाद दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला कर लिया। लेकिन शादी से पहले बिग बी जया और अपने कुछ दोस्तों के साथ अपनी फ़िल्म ज़ंजीर की सक्सेस को सेलिब्रेट करने के लिएइंग्लैंड जाना चाहते थे।
हालांकि अमिताभ के पिता ने इस बात के लिए हामी नहीं भरी थी और सीधे तौर पर कह दिया था कि पहले शादी करो उसके बाद जाओ। उसके बाद अपने पिता के कहने पर 3 जून 1973 को अमिताभ ने जया के साथ सात फेरे ले लिए थे। अमिताभ बच्चन के साथ शादी करने के बाद जया ने फिल्मों में काम करना कम कर दिया था। शादी के बाद अमिताभ और जया बच्चन दो बच्चों श्वेता और अभिषेक के माता पिता बने। आज अमिताभ और जया एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। जल्द ही दोनों की इस खूबसूरत शादी के बंधन को 50 साल पूरे होने जा रहे है। अमिताभ जया भी अपनी शादी की गोल्डन जुबली जरूर कुछ खास तरीके से ही मनाएंगे।