बॉलीवुड का एक और घिनौना सच आया सामने ! एक खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस को किया बर्बाद : बॉलीवुड छोड़ US में हुई शिफ्ट
नरगिस ने कहा कि बॉलीवुड में आपको लोगों से बात करनी है फिर चाहे आप उनके साथ कंफर्टेबल है या नहीं। आपको एक मुखौटा लगाकर रहना है जिसके लिए मैं तैयार नहीं थी। मैं नेचुरल रहना चाहती थी। लोगों के तीन चेहरे होते हैं मुझे अब ये समझ आ गया है कि ।पहला बिज़नेस चेहरा, दूसरा क्रिएटिव चेहरा और तीसरा असली चेहरा। मैं उस तरह की फेम के लिए बनी ही नहीं हूँ जिसकी मैं चाह रख रही थी। कई बार मुझे इसी फेम ने डुबोया है। नरगिस ने 10 साल पहले जब रॉकस्टार से बॉलीवुड में कदम रखा तो पूरी फ़िल्म इंडस्ट्री हिल गईं। उनकी पहली ही फ़िल्म सुपरहिट हो गयी। ऐसा डेब्यू बहुत कम एक्टर को मिलता है।
कई सुपरहिट फ़िल्में देने के बाद नरगिस इंडस्ट्री के लोगों को चुभने लगी। नरगिस फाखरी ने पिछले आठ सालों में इतनी मेहनत की कि उन्हें परिवार के साथ टाइम स्पेंड करने का मौका ही नहीं मिला।इस दौरान नरगिस फाखरी काफी स्ट्रेस हो गई थी जिसके बाद उन्हें मानसिक तनाव हो गया था। नरगिस ने कहा कि मैं डिप्रेस थी और खुश भी नहीं थी। ऐसे में मैंने खुद को 2 साल दिए। उदय चोपडा के साथ नरगिस 5 साल तक रिलेशन में भी रही थी, लेकिन साल 2017 में उनका ब्रेकअप हो गया था। नरगिस अब विदेश शिफ्ट हो गई है। इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं है की उनके पास काम भी है या नहीं । लेकिन इतना जरूर है कि एक टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेस को बॉलीवुड ने बर्बाद कर दिया है।