बॉलीवुड का एक और घिनौना सच आया सामने ! एक खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस को किया बर्बाद : बॉलीवुड छोड़ US में हुई शिफ्ट

bollywood-newsआज आप अपनी आँखों से होते हुए देखेंगे की बॉलीवुड कैसे किसी स्टार को खा जाता है । रणबीर कपूर की फ़िल्म रॉकस्टार से फिल्मो में डेब्यू करने वाली नरगिस फाखरी ने मुंबई छोड़ दिया है। अपने पूरे परिवार के साथ नरगिस यूएस शिफ्ट हो गई है। इंडस्ट्री के घिनौने चेहरे को इस खबर ने एक बार फिर से बेनकाब कर दिया है। नरगिस पिछले 2 साल से फ़िल्म इंडस्ट्री से गायब हैं लेकिन किसी को कानों कान इसकी खबर नहीं है। आखिरी बार उन्हें संजय दत्त के साथ फ़िल्म तोरबाज में देखा गया था। ये फ़िल्म साल 2020 में रिलीज हुई थी।किसी को इस बात की भनक भी नहीं है कि नरगिस डिप्रेशन से जूझ रही हैं। एक इंटरव्यू में नरगिस ने आरोप लगाया है कि बॉलीवुड ने उन्हें डिप्रेशन में डाला है। नरगिस ने कहा कि इंडस्ट्री के लोगों ने उन्हें इनमेच्योर बताया क्योंकि वो अपनी फीलिंग्स को लेकर सच थी।

नरगिस ने कहा कि बॉलीवुड में आपको लोगों से बात करनी है फिर चाहे आप उनके साथ कंफर्टेबल है या नहीं। आपको एक मुखौटा लगाकर रहना है जिसके लिए मैं तैयार नहीं थी। मैं नेचुरल रहना चाहती थी। लोगों के तीन चेहरे होते हैं मुझे अब ये समझ आ गया है कि ।पहला बिज़नेस चेहरा, दूसरा क्रिएटिव चेहरा और तीसरा असली चेहरा। मैं उस तरह की फेम के लिए बनी ही नहीं हूँ जिसकी मैं चाह रख रही थी। कई बार मुझे इसी फेम ने डुबोया है। नरगिस ने 10 साल पहले जब रॉकस्टार से बॉलीवुड में कदम रखा तो पूरी फ़िल्म इंडस्ट्री हिल गईं। उनकी पहली ही फ़िल्म सुपरहिट हो गयी। ऐसा डेब्यू बहुत कम एक्टर को मिलता है।

कई सुपरहिट फ़िल्में देने के बाद नरगिस इंडस्ट्री के लोगों को चुभने लगी। नरगिस फाखरी ने पिछले आठ सालों में इतनी मेहनत की कि उन्हें परिवार के साथ टाइम स्पेंड करने का मौका ही नहीं मिला।इस दौरान नरगिस फाखरी काफी स्ट्रेस हो गई थी जिसके बाद उन्हें मानसिक तनाव हो गया था। नरगिस ने कहा कि मैं डिप्रेस थी और खुश भी नहीं थी। ऐसे में मैंने खुद को 2 साल दिए। उदय चोपडा के साथ नरगिस 5 साल तक रिलेशन में भी रही थी, लेकिन साल 2017 में उनका ब्रेकअप हो गया था। नरगिस अब विदेश शिफ्ट हो गई है। इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं है की उनके पास काम भी है या नहीं । लेकिन इतना जरूर है कि एक टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेस को बॉलीवुड ने बर्बाद कर दिया है।

Related Articles

Back to top button