Ayodhya: राम मंदिर के लिए लाए जा रहे शिलाखंड, इन्ही पत्थरो से मूर्ति की जाएगी तैयार

Ayodhyaअयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. यहां रामलला की जो मूर्ति स्थापित की जाएगी, उसके लिए नेपाल की गंडकी नदी के शालिग्राम पत्थर लाए जा रहे हैं. रिपोर्ट्स बता रही हैं कि इन पत्थरों से ही मूर्ति तैयार की जाएगी. ये पत्थर दो टुकड़ों में है और इन दोनों शिलाखंडों का कुल वजन 127 क्विंटल है। जानकारों का कहना है कि महीनों की खोज के बाद शालिग्राम पत्थर के इतने बड़े टुकड़े मिल पाए हैं। ये शिलाखंड 2 फरवरी को अयोध्या पहुँचेंगे। नेपाल से अयोध्या आने में 4 दिन का वक्त लगेगा और ये काफिला रोजाना करीब 125 किलोमीटर का सफर तय करेगा। जानकारी के मुताबिक, 2 दिन पहले नेपाल में पोखरा के पास गंडकी नदी से।

शालिग्राम पत्थर की दोनों शिलाओं को क्रेन की मदद से बड़े ट्रक में लोड किया गया था। इन पत्थरों को सबसे पहले पोखरा से नेपाल के जनकपुर लाया गया है। जनकपुर के मुख्य मंदिर में पूजा अर्चना की गई। शुक्रवार को इन शिलाखंडों का दो दिवसीय अनुष्ठान प्रारंभ हुआ है। विशेष अनुष्ठान के बाद ये शिलाएं बिहार के मधुबनी बॉर्डर से भारत में प्रवेश करेगी और अलग अलग जगहों पर रुकते हुए 31 जनवरी की दोपहर बाद गोरखपुर के गोरक्षपीठ पहुंचेंगी। शिलाखंडों की यात्रा में जनकपुरी और बिहार के साधु संतों के अलावा विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी भी साथ रहेंगे। नेपाल के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री 25 से अन्य गणमान्य नागरिको के साथ है।

शीला की रवानगी के बाद भारत आ सकते हैं। जनकपुर में विशेष अनुष्ठान और पूजन के बाद 30 जनवरी की सुबह लगभग 8:30 बजे शालिग्राम शिला ये बिहार के मधुबनी जिले के बॉर्डर से भारत में प्रवेश करेंगी। 31 जनवरी को करीब 2:00 बजे ये शिलाएं गोरखपुर के गोरक्षपीठ पहुंचेंगी, जहाँ इन शालिग्राम शिला ओके पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना होगी और सूत्रों की मानें तो इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वहाँ शामिल हो सकते हैं। 31 जनवरी को शीला लेकर आ रहा पूरा काफिला गोरक्षपीठ मंदिर में ही विश्राम करेगा। गोरखपुर से चलकर 2 जनवरी को ये शिलाएं अयोध्या पहुंचेंगी। अयोध्या में भी संतों महंतों द्वारा इसकी विधिवत पूजन अर्चना की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Morena Fighter Jet Crash: MP में बड़ा हदसा, सेना का सुखोई 30 और मिराज 2000 दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत

Related Articles

Back to top button