Bageshwar Dham: Dhirendra Shastri Divya Darbar पर क्यों भड़की Congress, जानें विवाद

Bageshwar-Dhamबागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Shastri) के प्रोग्राम को लेकर एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया है और इस बार ये बखेड़ा किसी और ने नहीं बल्कि महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने खड़ा कर दिया है। जानकारी हो कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दो दिनों के लिए मुंबई के मीरा रोड स्थित सेंट्रल पार्क में दिव्य दरबार का आयोजन करने वाले हैं। ये कार्यक्रम 18 है और 19 मार्च को किया जाएगा। लेकिन उससे पहले ही नाना पटोले ने मुख्य मंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखा है। खबरों की मानें तो पत्र में पटोले ने मुख्यमंत्री से

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम की अनुमति ना देने का आग्रह किया है। दरअसल, पत्र में नाना पटोले ने लिखा है महाराष्ट्र एक प्रगतिशील राज्य है और एक ऐसा व्यक्ति जो अंधविश्वास फैल आता है उसके लिए राज्य में कोई जगह नहीं है। इसके अलावा पटोली ने पत्र में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर संत तुकाराम को अपमानित करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने लिखा, बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री ने संत तुकाराम महाराज का अपमान किया है।

और इस हिंदुओं का सम्मान करती है। बीजेपी का हिंदू तब सामने आता है जब उसके पाप सामने आने वाले होते हैं। आज किसान आत्महत्या कर रहे हैं, वो हिंदू हैं, बीजेपी क्यों उन्हें नहीं बचा रही है? धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर लगाए गए आरोपों के बाद शिवसेना की शिंदे गुट की विधायक गीता जैन ने बचाव किया है। एक वीडियो संदेश में गीता जैन ने कहा कि संत तुकाराम पर दिए गए अपने बयान को लेकर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने माफी मांग ली थी। इसलिए इस बात को यहीं खत्म कर देना चाहिए।

गौर हो कि संत तुकाराम पर दिए गए बयान को लेकर विवाद के बाद आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने माफी मांगी थी। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि वो गुरु का सम्मान करते हैं और उनका अपमान करने की सोच भी नहीं सकते। अगर उनकी किसी बात से किसी को दुख पहुंचा है तो वो माफी मांगते हैं। लेकिन कांग्रेस के एक बड़े नेता दोबारा धीरेंद्र शास्त्री पर इस तरह का बयान देना भी सवाल खड़ा करता है क्योंकि यह वही कांग्रेस है जिसके पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शिंदे खुद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिलने उनके धाम पर गए थे।

जिसके बाद काफी सारे तैयारियों ने ज़ोर पकड़ लिया था। लेकिन अब पटोले के बयान से लगता है की कांग्रेस में तालमेल की कमी है। आपको बता दें कि मुंबई में होने वाले अपने दिव्य दरबार को लेकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री में कुछ दिन पहले अपने यूट्यूब चैनल पर जानकारी दी थी, जिसके बाद ऐसा विवाद खड़ा होने की संभावना पहले ही जताई जा रही थी। क्योंकि कुछ दिन पहले ही नागपुर की अंधविश्वास उन्मूलन समिति ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को अपना चमत्कार सिद्ध करने का चैलेंज दिया था, जिसके बाद बाबा विवादों में आ गए थे। हालांकि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बाद में चैलेंज स्वीकार कर लिया था और समिति के अध्यक्ष को उनके कार्यक्रम में आने के लिए कहा था।

यहाँ भी पढ़े: Coke की निकली Campa के आगे हवा, कोला ओर आगाज हो चुका है। कैंपा की री एंट्री कोका कोला की नींद उड़ा रही है

Related Articles

Back to top button