Bajrangi Bhaijaan की मुन्नी Harshali Malhotra हो गई है इतनी बड़ी, हॉटनेस से सोशल मीडिया पर ढ़ाती है कहर
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की साल 2015 में रिलीज हुई फ़िल्म बजरंगी भाईजान बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फ़िल्म की स्टोरीलाइन ने भी लोगों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी थी। कबीर खान के निर्देशन में बनी ये फ़िल्म सलमान खान के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में शामिल हैं।
वही फ़िल्म में छोटी सी बच्ची मुन्नी के रोल में दिखीं। हर्षाली मल्होत्रा की एक्टिंग ने सलमान खान से भी ज्यादा वाहवाही बटोरी थी। करीब 5000 लड़कियों के ऑडिशन के बाद ही कबीर को अपनी यानी हर्षाली मल्होत्रा मिली थी। 7 साल की हर्षाली ने फ़िल्म में मुन्नी नाम की एक गूंगी बच्ची का किरदार निभाया था। उनकी एक्टिंग व मासूमियत देख लोग उनपर फिदा हो गए थे। भले ही फ़िल्म को रिलीज हुए 7 साल हो गए हैं लेकिन लोग हर्षाली को नहीं भूले।
बजरंगी भाईजान क्यों मासूम मुन्नी? अब 14 साल की टीनेजर हो गई है। सोशल मीडिया पर हर्षाली खूब ऐक्टिव रहती हैं। उनकी फोटोस और वीडिओज़ आए दिन वायरल होते हैं। बता दें कि हर्षाली ऐक्टर्स होने के साथ साथ ये क्लासिकल डांसर भी हैं। हर्षाली की सोशल मीडिया पर काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है और उनके इंस्टा अकाउंट पर उनके 1.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। आए दिन हर्षाली अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर फैन्स को ट्रीट देती है साथ ही उनके भी लोगों को खूब पसंद आते हैं। फेसबुक पर भी हर्षाली खूब एक्टिव हैं और उनका अपना एक यूट्यूब है जिसपर करीब 1.3,00,000 लोगों ने फॉलो करते हैं।
आपको बता दें कि हर्षाली बजरंगी भाईजान के बाद किसी फ़िल्म में नजर नहीं आई है। हालांकि उन्होंने अर्जुन रामपाल के साथ नास्तिक फ़िल्म की थी। ये फ़िल्म 2017 में ही शूट हो गयी थी पर ये अब तक रिलीज नहीं हो पाई है। अब वो अपनी पढ़ाई पर फोकस कर रही है। साथियों ने एक अच्छी फ़िल्म ऑफर का भी इंतजार है। वहीं मुंबई में होने वाले बॉलीवुड इवेंट्स में भी दिखाई देती है। पिछले दिनों काजोल की फ़िल्म सलाम वेंकी के प्रीमियर पर नजर आई थीं।
हर्षाली रेड कार्पेट पर सबकी निगाहें हर्षाली पर ही टिक गई थी। उस वक्त अपनी सादगी से उन्होंने सबका दिल चुरा लिया था और लोगों ने ये कहना शुरू कर दिया था कि हर्षाली बिल्कुल कैटरीना जैसे दिखती है। देखा जाये तो हर्षाली का ट्रांसफॉर्मेशन सभी को चौंका रहा है। इन दिनों वो क्लासिकल डांस की ट्रेनिंग ले रही है और अपने विडीओ सोशल मीडिया पर भी शेयर करती है और उसे देख साफ लगता है कि वो बॉलीवुड में आदर्श बनने की तैयारी में जुटी है।
यहाँ भी पढ़े: 50 की उम्र में Sachin Shroff ने की दूसरी शादी, बेहद खूबसूरत है एक्टर की नई हमसफर। देखिए वेडिंग एल्बम