Balaudabajar: बड़ी मात्रा में शराब बरामद कर, पुलिस ने 5 लोगों पर किया कार्यवाही

Balaudabajarबलौदाबाजार(Balaudabajar) जिला के भाटापारा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की दामाखेड़ा तरफ से 2 व्यक्ति मोटरसाइकिल से अवैध रूप से शराब बिक्री करने ले जा रहे हैं। सूचना पर दामाखेड़ा ओवरब्रिज के पास घेराबंदी कर रेट करवाई किया गया। आरोपियों ने नाम पर। एक व्यक्ति ने अपना नाम शैलेंद्र डहरे पिता गणेश राम डहरे उम्र 27 साल निवासी अकलतारा थाना सिमगा तथा पीछे बैठे व्यक्ति अपना नाम गणेश राम लहरें सुखचंद्र हारे उम्र 50 साल निवासी अकलतरा थाना सिमगा का होना बताया है। मोटर साइकल के बीच में एक काला रंग का बैग रखा गया था।

जिसमें 42 पाँव देसी मसाला, शराब बरामद की गई है। पुलिस ने ग्लैमर मोटर साइकल क्रमांक सीजी 22 टी 2104 को जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। वहीं महासमुंद जिला के बसना थाना अंतर्गत ग्राम बेलडी पठार में से पुलिस ने 98 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद कर आरोपियों पर कार्रवाई किया है। बसना थाना के बेलाड़ी पठार गांव में तीन अलग अलग लोगों के घर में भारी मात्रा में देसी शराब बरामद की गई है। पटना थाना प्रभारी कुमारी चंद्रिका ने बताया ग्राम बेलडी पठार में मुखबिर की सूचना पर गांव के तीन।

अलग अलग घरों से कुल 98 लीटर देसी शराब बरामद की गई है। यहाँ बसना थाना अंतर्गत आसपास के गांव में अवैध रूप से देसी शराब बनाकर बेचे जाने की लगातार खबर सामने आ रही थी। अमृतलाल कोसरिया पिता समारोह को सर या उम्र 49 साल निवासी बेलड़ी पठार कब्जे से 10 लीटर चंपाबाई कोसरिया प्रतिरूप आनंद को सरिया उम्र 42 वर्ष निवासी पठार कब्जे से 70 लीटर और राजकुमारी रात्रि पति रात रात्रि के कब्जे से आठ लीटर महुआ शराब बरामद की है। पुलिस ने इन आरोपियों के विरुद्ध भी आबकारी एक्ट की कार्रवाई किया है।

यह भी पढ़ें: Janjgeer champa: सूने पन का ताला तोड़कर चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button