Balodabazar: जंगल में चल रहा था जुआ पुलिस भी पहुँच गई इस अंदाज में
पकड़े गए जुआरियों में संतोष साहू पिता महेश साहू, विजय बंजारे, कालेराम बंजारे निवासी दामाखेड़ा, भोजराज टंडन, संतोष पाटले थाना सिमगा झूला, बलौदाबाजार और राजकुमार पुरैना, समारू पुरैना थाना चंदनु जिला बेमेतरा को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में पुलिस ने धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
यह भी पढ़ें: Surajpur News: 130 बोरी अवैध धान ट्रक में भरकर ले जा रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार