बलौदाबाजार: मड़ाई मेला का हुआ आयोजन, यादव नृत्य की रही धूम, यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं की मनोकामना अवश्य होती है पूर्ण
मड़ई मेला का आयोजन बीते दिनों समिति के सदस्यों द्वारा किया गया था।जहाँ रंग बिरंगी वेशभूषा में यादवो द्वारा राउत नाचा प्रस्तुत की गई गाजेबाजे में दोहा बोल करके नृत्य करते यादवो की टोली देखे गए। ग्राम पंचायत सरपंच नवागांव रमेश साहू और अध्यक्ष राम अवतार ध्रुव, सचिव राम रतन ध्रुव, कोषाध्यक्ष टेकराम साहू, सदस्य धनीराम ध्रुव, संतोष सेन आदि लोगों ने मिलकर के कार्यक्रम किया। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में कोमल टंडन जनपद सदस्य का विशेष सहयोग रहा।