बलौदाबाजार: देसी शराब के अवैध बिक्री करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरपतार | Baloda Bazar News

Baloda Bazar News: बलौदाबाजार भाटापारा जिला के सिमगा पुलिस ने अवैध रूप से देसी शराब बिक्री करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है

baloda-bazar-newsBaloda Bazar News: बलौदाबाजार भाटापारा जिला के सिमगा पुलिस ने अवैध रूप से देसी शराब बिक्री करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक जिला में अवैध जुआ सट्टा पर प्रतिबंध लगाने लगातार जिला के सभी थानों को आदेश करता रहा है।

कल सिमगा थाना पुलिस ने ग्राम दामखेड़ा में महेंद्र कोसले पिता राजकुमार कोसले उम्र 23 साल के कब्जे से 23 पांव देसी मदिरा बरामद किया तथा कीर्तन गीत लहरें पिता विनोद ग्रित लहरें उम्र 21 साल निवासी मांडर बाग थाना सिमगा कब्जे से 15 पांव देसी मदिरा और बीयर बरामद किया है।

दोनों ही मामले में पुलिस ने धारा 342 आपकरी एक्ट की तहत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायले पेस किया है, जहाँ से दोनों को रिमांड पर भेजा गया है। इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी अमित तिवारी, रोशनलाल मारकंडे, मन्नू लाल ध्रुव, धर्मेंद्र यादव बसंतपुर ते कृष्णा यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button