Balrampur: कस्टमर केयर नंबर से लोगों से ठगी, 5,49,700 रुपए का रकम पीड़ित को वापस कराया गया
माध्यम से किसी व्यक्ति को पेमेंट कर रहा था, पेमेंट नहीं होने पर गूगल सर्च इंजन पर जाकर फोन पे कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया जो नंबर प्राप्त हुआ उस नंबर पर कॉल करते ही आवेदक के साथ 5,49,700 रुपए का फ्राड हो गया। आवेदक की रिपोर्ट पर थाना रघुनाथनगर में धारा 420 आईपीसी एवं 66 घ आई.टी. एक्ट दर्ज कर विवेचना में लिया गया। गठित टीमों के द्वारा झारखंड राज्य के देवघर से चार आरोपी उपेन्द्र कुमार रवानी, लक्ष्मण रवानी, विजय कुमार रवानी एवं मुकेश रवानी को 28 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था। और ठगी की गई पूरी रकम 549700 रु वापस कराया गया गया था। जिसके बाद बलरामपुर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं पूरे बलरामपुर पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा हुई थी।
कुछ दिन पूर्व ही पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग द्वारा जिले में साइबर ठगी के दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की गई थी, समीक्षा पर ज्यादातर प्रकरणों में पीड़ितों के द्वारा गूगल सर्च इंजन पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च कर प्राप्त हुए नंबर पर फोन करने के दौरान ठगी होना पाया गया था। इस लिए पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा गूगल कंपनी को चिट्ठी लिखकर जिले में साइबर ठगी के शिकार हुए लोगों के द्वारा जिन कस्टमर केयर नंबरों पर फोन करने पर उनके साथ ठगी हुई थी उन सभी नंबरों की डिटेल मांगी गई है। साथ ही पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग द्वारा पत्र के माध्यम से गूगल कंपनी को यह सुझाव भी दिए गए हैं कि गूगल सर्च इंजन पर विभिन्न कंपनियों के कस्टमर केयर नंबरो को डालने के पूर्व पूरी जांच होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: महासमुंद: 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के मुँह में जलती हुई लकड़ी ठूँस दी, और लाठी से उसकी बेरहमी से पिटाई किया