Bank Holidays in January 2023: जनवरी में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्दी निपटा ले अपना जरुरी काम
बैंको की ये छुट्टियाँ अलग अलग राज्यों में होने वाले त्योहारों और योजनाओं के अनुसार होंगी। हालांकि आप इन बैंक हॉलिडे के दौरान इन्टरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल बखूबी कर सकते हैं जिनसे आप का लेन देन का काम नहीं रुकेगा।तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर किस किस दिन और कहाँ कहाँ छुट्टी रहने वाली है। सबसे पहले बात करते हैं बैंको के जनवरी 2023 में साप्ताहिक छुट्टियों की। 1 जनवरी, 15 जनवरी, 22 जनवरी और 29 जनवरी रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे तो वहीं 14 जनवरी और 28 जनवरी महीने के दूसरे शनिवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। लेकिन इसके अलावा बाकी छुट्टियाँ है जिसके चलते बैंको की कई छुट्टियां होने वाली है।
इसके अलावा अलग अलग त्योहारों के मौके पर देश में राज्य स्तर पर भी बैंक बंद रहने वाले हैं। तो चलिए आपको बताते हैं वो आखिर कौन कौन से दिन है।1 जनवरी नया साल यानी न्यू ईयर के मौके पर पूरे देश भर में बैंको की छुट्टी रहने वाली है। फिर नंबर आता है 2 जनवरी का मिज़ोरम में नए साल की छुट्टी पर बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 11 जनवरी मिशनरी दिवस के अवसर पर मिज़ोरम में सभी बैंको की छुट्टी रहने वाली है। इसके बाद 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर पश्चिम बंगाल में बैंको का अवकाश रहेगा। फिर नंबर आता है 16 जनवरी का। ओजावर थिरुनाल के अवसर पर पांडिचेरी और तमिलनाडु में तो वही कनूमा पांडुगा के मौके पर आंध्र प्रदेश में बैंक बंद रहेगा।
इसके बाद तारीख आती है 23 जनवरी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर असम में बैंको की छुट्टी रहेंगी। फिर नंबर आता है 25 जनवरी का। राजस्व दिवस के मौके पर हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहने वाले हैं। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभर के बैंक छुट्टी पर रहेंगे। 31 जनवरी को मी दम मिफिम के दिन असम में बैंक बंद रहने वाले हैं।बता दें कि बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर निर्भर करते हैं। यानी ये राज्यों और शहरों में अलग अलग होते हैं। लेकिन बैंको के बंद रहने के बावजूद आप घर पर बैठकर ऑनलाइन बैंकिंग का बखूबी इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आपके काम में बाधा नहीं आने देंगे।
यहाँ भी पढ़े: Tunisha Sharma ने जिस सेट पर फांसी लगाई है वहां कुछ न कुछ है गड़बड़, एक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान