Rishabh Pant के इलाज का पूरा खर्चा उठायेगी BCCI, ऋषभ को भेजेगी विदेश, ऐसी हो चुकी है ऋषभ पंत की हालत

risabh-pantऋषभ पंत का 30 दिसंबर को एक्सीडेंट हुआ था और उसमें Rishabh Pant को कई सारी चोटे आई थी, जिसके बाद उन्हें देहरादून शिफ्ट किया गया था। देहरादून में इस वक्त ऋषभ पंत का इलाज चल रहा है और बीसीसीआई ने भी बड़ा ऐलान कर दिया है कि अब ऋषभ पंत का इलाज जो है वो BCCI करेगा और जरूरत पड़ने पर विदेश भी उन्हें भेजा जा सकता है। ऋषभ पंत का एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि आज भी अगर उन वीडिओज़ को देखा जाए, फोटोज को देखा जाये तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं। लेकिन अब ऋषभ पंत की पूरी मेडिकल रिपोर्ट सामने आ चुकी है। स्कैन की रिपोर्ट सामने आ गई है।

कौन कौन से स्कैन बाकी है, यह भी साफ हो चुका है। इसके अलावा एम आर आई की रिपोर्ट क्या कहती है, यह भी आपको इस रिपोर्ट में हम बताते हैं कि कितने स्कैन अब ऋषभ पंत के हो चूके हैं। कितनी मेडिकल फैसिलिटीज अब ऋषभ पंत को मिल रही है और BCCI ने आखिरकार ऐलान क्या किया है। इलाज जो है वो BCCI ऋषभ पंत का करेगा। इसके अलावा BCCI पंत को विदेश भी भेज सकता है। ये बताया जा रहा है कि अगर मामला काफी गंभीर होता है या फिर चोट ऐसी है जो भारत में ठीक नहीं हो सकतीं तो उसके लिए विदेश भी भेजा जा सकता है।

ऋषभ पंत का करियर बचाने के लिए BCCI जो है अब एड़ी चोटी का ज़ोर लगाएगा। उन्हें विदेश में भेजेगा। उनके लिए सबसे खास स्पेशलिस्ट जो है मेडिकल टीम को अपॉइंट करेगा। ऋषभ पंत का अभी देहरादून मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टर्स ने भी बताया कि ऋषभ पंत की अभी भी कई चीजें और जांच होनी है। पंत को दर्द और सूजन है जिसके लिए स्कैन टाले गए हैं। पंत के माथे, दाहिने घुटने का लिगामेंट, दाहिनी कलाई, टखना, पंजा और पीठ में चोट लगी है। कई कटे-फटे घाव भी है। साथ ही साथ कुछ खरोंचें भी आई है, जिसके लिए पंत की प्लास्टिक सर्जरी की गई है।

ब्रेन और स्पाइन का MRI स्कैन भी करवाया गया है जो अभी तक सही आए हैं, लेकिन घुटने का स्कैन होना बाकी है। तो कुल मिलाकर देखा जाए तो ऋषभ पंत का जो हादसा था उसमें उन्हें चोटें तो काफी लगी। खरोंचें लगी है तो प्लास्टिक सर्जरी हो चुकी है। सर के MRI स्कैन जो थे वो हो गए हैं। लेकिन घुटने की चोट अभी काफी गंभीर बताई जा रही है। उसके स्कैन अभी नहीं हुए हैं क्योंकि सूजन है। आपको बता दें कि एक्सीडेंट के दौरान पंत को लिगामेंट टिअर हुआ है। लिगामेंट घुटनों को कसकर पकड़ कर रखता है।

अब MRI में ये पता चल जाएगा कि पंत की चोट कितनी खतरनाक है और इसीलिए जो हम बता रहे है आपको की BCCI जो है वो उनका इलाज करने वाला है। लिगामेंट टिअर से खड़े होने में से लेकर चलने में तकलीफ होती है और वो तो विकेटकीपर ऋषभ पंत तो इनका लिगमेंट जो है काफी अहम है। अगर मेडिकल ट्रीटमेंट से ये तकलीफ ठीक नहीं होती तो फिर सर्जरी करनी होती है। पंत को लिगमेंट के कारण 3 से 6 या फिर इससे ज्यादा समय के लिए क्रिकेट से दूर रहना पड़ सकता है तो घुटने की अभी सर्जरी हो सकती है। घुटने का स्कैन हो सकता है। लेकिन अब हेल्थ अपडेट जो है वो सामने आ चुका है।

जितनी भी चोटें थीं वो ठीक हो रही है धीरे धीरे क्योंकि प्लास्टिक सर्जरी हो रही है लेकिन अभी घुटने का स्कैन नहीं हुआ है क्योंकि सूजन है बहुत जल्द उसका स्कैन भी हो जाएगा। लेकिन यहाँ पर देहरादून में कई सारे बॉलीवुड स्टार्स जो है वो ऋषभ पंत से मिलने पहुंचे हैं। ऋषभ पंत की सलामती के लिए दुआएं कर रहे हैं। जल्दी ठीक हो जाए, वापस पैरों पर खड़े हो जाये, हर कोई अब दुआ कर रहे हैं। लेकिन अभी जो रिपोर्ट सामने आई है हेल्थ अपडेट उसमें यही है कि BCCI  ऋषभ पंत का इलाज करेगा। बीसीसीआइ विदेश भी भेज सकता है। इसके अलावा ऋषभ पंत को घुटने में लिगामेंट टिअर है। उसके लिए स्कैन होने अभी बाकी है।

यह भी पढ़ें: Mukesh Ambani के छोटे बेटे आनंद की सगाई में शामिल नहीं हुई बड़ी बहु स्लोका, लोग लगा रहे है इस तरह के कयास

Related Articles

Back to top button