टीम के हार पर BCCI करेगी कोच राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा और विराट कोहली से सवाल: फर्स्ट क्लास ट्रीटमेंट के बाद भी नहीं मिल रही जीत

cricket newsटी 20 वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद बीसीसीआई अब ऐक्शन मोड पे आ चुका है क्योंकि बीसीसीआई अब कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और हेड कोच राहुल द्रविड़ से कई सारे सवालों के जवाब मांगना चाहता है और इन सवालों से ही टीम इंडिया का भविष्य तय होगा कि क्या टीम इंडिया को अब नए कप्तान की जरूरत है? क्या टीम इंडिया को टी 20 फॉरमेट में नई टीम की जरूरत है? तो चलिए आपको बताते हैं कि मीटिंग कब होगी और इस मीटिंग में कौन-कौन शामिल होगा? और आखिरकार इस मीटिंग में होने क्या वाला है?

टी 20 वर्ल्ड कप में शर्मनाक हार के बाद अब बीसीसीआई सीनियर खिलाड़ी और हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ सवाल जवाब करने वाली है और टीम इंडिया का भविष्य कैसा होगा इस पर भी फैसला लिया जाएगा।टी 20 वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से करारी हार के बाद बीसीसीआई नाराज है। एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई जल्द ही एक रिव्यु मीटिंग करने जा रहा है।इस मीटिंग में कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली से सवाल किए जाएंगे।यह मीटिंग क्रिकेट एडवाइजरी कमिटी की बैठक में हो सकती है।

बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह इस मीटिंग में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन का रिव्यु करेंगे। बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने बताया कि हम एक मीटिंग करने जा रहे हैं। सेमी फाइनल के इस हार से हम भी उबर नहीं पाए हैं। ज़ाहिर तौर पर टीम में बदलाव की जरूरत है। रिव्यु में टीम की बात भी सुनना जरूरी है। इसके बिना किसी नतीजे तक नहीं पहुंचा जा सकता। इसलिए रोहित, द्रविड़ और कोहली के इनपुट को सुनकर भविष्य की टी 20 स्क्वॉड की प्लानिंग की जाएगी। टीम इंडिया का प्रदर्शन हर किसी ने देखा। कप्तान से लेकर सीनियर खिलाड़ी फ्लॉप रहे। इसके अलावा टीम मैनेजमेंट और सेलेक्शन कमिटी पर भी सवाल उठे।

अब बीसीसीआई किसी को भी बख्शने के मूड में नहीं दिख रहा और कड़े फैसले लेकर भारतीय क्रिकेट को सुधारने का मन बना चुका है। सिर्फ टीम इंडिया नहीं बल्कि सिलेक्टर्स को भी जवाब देना पड़ेगा। एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई सेलेक्शन कमिटी की परफॉर्मेंस से भी खुश नहीं है। सिलेक्टर कमिटी के हेड इस वक्त पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा है। मीटिंग में सेलेक्शन कमिटी की परफॉर्मेंस को भी रिव्यु किया जाएगा।बताये भी जा रहा है कि चेतन शर्मा को सेलेक्शन कमिटी के हेड के पद से भी हटाया जा सकता है।

अभी यह साफ नहीं है कि चेतन खुद इस मीटिंग का हिस्सा होंगे या फिर नहीं।यह होना तय था टीम इंडिया को फर्स्ट क्लास ट्रीटमेंट दिया जाता है। टीम इंडिया को सबसे अलग रखा जाता है। टीम इंडिया क्रिकेट में सबसे महंगी टीम में से एक है।लेकिन जब परफॉर्मेंस की बात आती है तब मेन इन ब्लू, मायूस चेहरों के साथ घर लौट जाते हैं। हालांकि इस मीटिंग की तारीख तय नहीं है, लेकिन इस मीटिंग में 2024 टी 20 वर्ल्ड कप और टीम के नए कप्तान को लेकर फैसला होगा।अब देखना होगा कि बीसीसीआई के सवालों के जवाब क्या आते हैं।

Related Articles

Back to top button