BCCI की नई टीम का हुआ ऐलान, इनको बनाया गया अध्यक्ष : अगले साल एशिया कप नहीं खेलेगी टीम इंडिया ? 2023 से होगा वूमेंस IPL का आगाज
इसके अलावा जय शाह सचिव थे आगे भी सचिव एक बार फिर से उनको चुना गया है। इसके अलावा जॉइंट सेक्रेटरी देवाजीत साइकिया को बनाया गया है। इसके अलावा एपेक्स काउंसिल के लिए एमकेजे मजुमदार को लिया गया है और साथ ही साथ आइपीएल गवर्निग काउंसिल के लिए दो लोगों का नाम दिया गया है। एक है अरुण सिंह धूमल और दूसरे हैं अभिषेक डालमिया। इसके अलावा एक और अहम फैसला ये लिया गया है कि बीसीसीआई की एजीएम ने वूमेंस आइपीएल 2023 में वूमेंस आइपीएल को भी अब प्रूफ कर दिया है। यानी की 2023 में अब मेन आईपीएल भी होगा और वूमेंस आइपीएल भी होगा।
साथ ही साथ एक और जानकारी दे दी गई है कि जो एशिया कप 2023 में है, भारत यह सुनिश्चित करेगा कि यह एशिया कप किसी न्यूट्रल वेन्यू पर हो। अगर यह एशिया कप पाकिस्तान में होता है तो भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। पाकिस्तान ट्रैवल नहीं की करेगी ये जय शाह ने बीसीसीआई के सचिव ने साफ कर दिया है क्योंकि पहले से अब ये बताया जा रहा है कि 2023 का जो एशिया कप हैवो पाकिस्तान की बारी है। होस्ट करने की और पाकिस्तान के साथ हमारे रिश्ते कैसे आपको पता ही है? इस वजह से जय शाह ने साफ कर दिया है अगर पाकिस्तान में होगा तो टीम इंडिया ट्रैवल नहीं करेगी, एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगी। भारत यह सुनिश्चित करेगा कि अगला एशिया कप 2023 वाला एशिया कप किसी न्यूट्रल वेन्यू पर हो तो तो भारत खेलेगा। जैसे इस बार भारत खेला था क्योंकि वो यूएई में हुआ था।