BCCI की नई टीम का हुआ ऐलान, इनको बनाया गया अध्यक्ष : अगले साल एशिया कप नहीं खेलेगी टीम इंडिया ? 2023 से होगा वूमेंस IPL का आगाज

cricket newsहमने आपको बता दिया था कि कौन बीसीसीआई का नया अध्यक्ष बनने वाला है, कौन उपाध्यक्ष बनने वाला है, बीसीसीआई के ऑफिस बेयरर्स कौन होने वाले हैं? साथ ही साथ आईपीएल कौन देखने वाला है आप? कुछ देर पहले बीसीसीआइ ने बकायदा मीडिया रिलीज जारी करके इस खबर पर मुहर लगा दी है।मुंबई में बीसीसीआई की एजीएम की 91 मीटिंग अब से कुछ देर पहले हुई है, जिसमें कई सारे निर्णय लिए गए हैं, जिसमें सबसे अहम है ऑफिस बियरर्स ऑफ बीसीसीआई। इसमें रोजर बिन्नी बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बनाए गए हैं। इससे पहले सौरव गांगुली थे। राजीव शुक्ला उपाध्यक्ष बने रहेंगे पहले भी थे आगे का जो कार्यकाल है उसमें भी रहेंगे।

इसके अलावा जय शाह सचिव थे आगे भी सचिव एक बार फिर से उनको चुना गया है। इसके अलावा जॉइंट सेक्रेटरी देवाजीत साइकिया को बनाया गया है। इसके अलावा एपेक्स काउंसिल के लिए एमकेजे मजुमदार को लिया गया है और साथ ही साथ आइपीएल गवर्निग काउंसिल के लिए दो लोगों का नाम दिया गया है। एक है अरुण सिंह धूमल और दूसरे हैं अभिषेक डालमिया। इसके अलावा एक और अहम फैसला ये लिया गया है कि बीसीसीआई की एजीएम ने वूमेंस आइपीएल 2023 में वूमेंस आइपीएल को भी अब प्रूफ कर दिया है। यानी की 2023 में अब मेन आईपीएल भी होगा और वूमेंस आइपीएल भी होगा।

साथ ही साथ एक और जानकारी दे दी गई है कि जो एशिया कप 2023 में है, भारत यह सुनिश्चित करेगा कि यह एशिया कप किसी न्यूट्रल वेन्यू पर हो। अगर यह एशिया कप पाकिस्तान में होता है तो भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। पाकिस्तान ट्रैवल नहीं की करेगी ये जय शाह ने बीसीसीआई के सचिव ने साफ कर दिया है क्योंकि पहले से अब ये बताया जा रहा है कि 2023 का जो एशिया कप हैवो पाकिस्तान की बारी है। होस्ट करने की और पाकिस्तान के साथ हमारे रिश्ते कैसे आपको पता ही है? इस वजह से जय शाह ने साफ कर दिया है अगर पाकिस्तान में होगा तो टीम इंडिया ट्रैवल नहीं करेगी, एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगी। भारत यह सुनिश्चित करेगा कि अगला एशिया कप 2023 वाला एशिया कप किसी न्यूट्रल वेन्यू पर हो तो तो भारत खेलेगा। जैसे इस बार भारत खेला था क्योंकि वो यूएई में हुआ था।

Related Articles

Back to top button