शहर में खुलेआम घूम रहे भालू : कांकेर में दहसत का माहौल ,तीन भालु स्कूल, बाजार और गली में घुसे, पढ़े पूरा न्यूज

kanker-newsछत्तीसगढ़ राज्य के कांकेर में भालुओं की दहशत देखी जा रही है, जहाँ घनी आबादी क्षेत्र में तीन भालू ने डेरा डाल दिया, जिससे लोग घरों से बाहर तक निकलने में डर रहे हैं। शहर के मांझापारा में ये तीनों भालू बुधवार शाम 6:00 बजे देखे गए। तीनों भालू खुलेआम बाजार के पास सड़क पर घूमते रहे। ये भालू देर रात स्कूल में भी घुस गए। वही ये गलियों में भी दौड़ लगाते रहे।

कई लोगों ने दूर से इनका वीडियो भी बना लिया। रिहायशी इलाके में भालू के घुस जाने से वन विभाग और पुलिस हाई अलर्ट हो गई है। मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची। बताया जा रहा है कि भालू भोजन की तलाश में आबादी वाले इलाके में घुस आए हैं। इधर, वन विभाग की टीम को रात होने के चलते भालू के रेस्क्यू में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। कर्मचारी रात भर भालुओ की निगरानी करते रहे। पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद रही।

भालू, आमापारा और शीतला पारा होते हुए रात के करीब 1:00 बजे राम नगर होते हुए शहर से बाहर पहाड़ी की ओर चले गए। इस दौरान शहर में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। गनीमत यह रही कि भालुओं ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। वहीं राम नगर में पिछले तीन दिनों से तेंदुए के देखे जाने की खबर भी सामने आई है। इससे इलाके में दहशत का माहौल है। तेंदुए ने कुछ मुर्गियों को अपना भोजन बना लिया। वन विभाग को सूचना दे दी गई है। ग्राम थाना पौड़ी में भी तेंदुए ने आतंक मचाया है।

यहाँ भी पढ़े: शराबी शिक्षक का बच्चो पर अत्याचार: कोरबा में शराब के नशे में छोटे बच्चों की बेरहमी से पिटाई, स्कूल जाने से डर रहे बच्चे, पढ़े पूरा न्यूज

Related Articles

Back to top button