Umesh Pal की हत्या में बड़ा खुलासा, Ateeq ahmad Gang के 7 में से 2 शूटर, एक्शन में STF
और बाद में उनकी मौत हो गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हत्यारों की तलाश के लिए कई जगहों पर छापेमारी की गई है। एसटीएफ और पुलिस के कई अधिकारियों ने प्रयागराज में डेरा डाला हुआ है। आपको बता दें कि उमेश पाल की पत्नी जया पाल की शिकायत पर घूमनगंज थाने में अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, उसकी पत्नी शाहिस्ता, परवीन, उसके दो बेटों, उसके साथी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम एवं नौ अन्य साथियों के खिलाफ़ आईपीसी की धारा 147, 100 अड़तालीस 149302307506
120 बी 34, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा तीन और आपराधिक कानून अधिनियम 1932 की धारा सात के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। एफआईआर में जयपाल ने आरोप लगाया है कि उनके पति उमेश पाल विधायक राजू पाल हत्याकांड के चश्मदीद गवाह थे और साल 2006 में पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनके साथियों ने उमेश पर का अपहरण करके अदालत में ले जाकर जबरदस्ती अपने पक्ष में गवाही दिलाई थी। जयपाल ने ये कहा था कि उमेश पाल ने अपहरण की प्राथमिक लिखवाई थी।
और इस मामले में मुकदमा चल रहा है। शिकायत में कहा गया है कि शुक्रवार को इसी मुकदमे में सुनवाई होनी थी, जिसके लिए उमेश पाल अपने भतीजे की कार से अपने दो सुरक्षाकर्मियों संदीप निषाद और राघवेंद्र सिंह के साथ जिला अदालत गए थे। जयपाल ने शिकायत में कहा कि अदालत से घर वापस आने पर गली में जैसे ही उमेश पाल और उनके सुरक्षाकर्मी कार से उतरे, अतीक अहमद के बेटे गुड्डू, मुस्लिम गुलाम और इनके नौ साथियों ने उमेश पाल और उनके सुरक्षाकर्मियों पर बम और गोली से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे उमेश पाल और उनके सुरक्षाकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया।
यहाँ भी पढ़े: Gautam Adani- Ambani कहां से कहां पहुंचे, दोनों का टक्कर हुआ दिलचस्प, टॉप 10 से फिर टॉप 20 की लिस्ट से बाहर हुए