पेड़ से टकराया बाइक सवार, मौके पर हो गई मौत : बिलासपुर- रात के समय अपने रिश्तेदार के घर से लौट रहा था बाइक सवार

kanpoor-newsबिलासपुर चुन्नी के सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम कारीछापर निवासी अपने रिश्तेदार के यहाँ ग्राम पोड़ी खेरवार पारा से रात 10:00 बजे के आसपास कार्यक्रम को निपटाकर वापस अपनी बाइक से घर लौट रहा था। तभी उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई, जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम कारीछापर में रहने वाले रमेश विश्वकर्मा, ग्राम पोड़ी खेरवार पारा अपने रिश्तेदार के यहाँ दशगात्र में शामिल होने गए थे।

रमेश रात 10:00 बजे के आसपास अपने गांव लौट रहे थे। तभी रास्ते में उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई, जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही दर्दनाकमौत हो गई। जिसकी जानकारी होने पर रोड पर चल रहे हैं अन्य राहगीरों ने इसकी सूचना सीपत पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को घटनास्थल से उठाकर मरच्यूरी में रखवा दिया है जिसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट कल आएगी। वहीं सीपत पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

यहाँ भी पढ़े: Navratri 2022: अष्टमी-नवमी को ऐसे करें कन्या पूजन ? इस सुबह मुहूर्त में कन्या पूजन करने पर मिलेगा विशेष लाभ, होगा दोगुना लाभ

Related Articles

Back to top button