Bilaspur : पत्नी गुटखा, शराब के साथ नॉनवेज खाकर पति को तंग करे तो ये क्रूरता है, बिलासपुर हाई कोर्ट का फैसला
गुटखा खाकर वह बेडरूम में इधर उधर थूक देती थी और मना करने पर झगड़ा भी किया करती थी। वही मना करने पर दो बार उसने छत से कूदने की भी कोशिश की। इसके साथ ही एक बार खुद को आग लगाने और एक बार कीटनाशक पीकर जान देने की कोशिश की थी। ससुराल वालों को फंसाने की धमकी वो दिया करती थीं। इसके बाद उदय ने जब कोरबा की फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी तो उसकी याचिका को खारिज कर दिया गया। इसके बाद पति ने हाइकोर्ट की शरण ली। हाईकोर्ट ने अब ये कहा हैं की फैमिली कोर्ट को सुनवाई में तथ्यों का ध्यान रखना चाहिए था।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट-मुलाकात में 25 वर्षाें से लंबित मामले का हुआ त्वरित निराकरण