ऐसी हालत में Bobby Deol पहुंचे अलाना पांडेय की मेहंदी में, लोग बोले- बाबा निराला आ गए

Bobby-Deolबॉलीवुड के धरम पाजी के छोटे बेटे का ये अतरंगी लुक भाई आखिर जब बॉबी देओल (Bobby Deol) बी टाउन की गलियों में ऐसे कपड़े पहन कर निकलेंगे तो भला उसकी चर्चा कैसे नहीं होगी? तभी तो जैसे ही के कैमरे में कैद हुआ बॉबी का यह अंदाज तो हर किसी की नजरें टिक्की रह गईं सिर्फ उन्हीं पर आखिर बॉबी का ये लुक टॉक इन पौंड जो बना हुआ है। यहाँ तक कि लोगों को तो बॉबी को ऐसे देख बाबा निराला की याद आ गयी है।

दरअसल ये मौका था ऐक्टर चंकी पांडे की भतीजी अलाना पांडे की मेहंदी सेरेमनी का। बीते दिन मंगलवार 14 मार्च को सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान के घर पर ये फंक्शन रखा गया था। जहाँ इस मौके पर दुल्हन आलाना के साथ उनके दूल्हेराजा पहुंचे, वहीं सलमा, हेलन और पूरा खान खानदान इस फंक्शन में जुटा तो इस खास मौके पर बॉलीवुड से भी कई स्टार्स का जमावड़ा लगा। वहीं चंकी की भतीजे की मेंहदी की रस्म में आने वाले मेहमानों में से एक बाबा निराला यानी कि ऐक्टर भी रहे जो इस मौके पर अपनी बीवी तान्या देओल के साथ पहुंचे थे।

जहाँ इस फंक्शन के लिए बॉबी की गौ जीस बीवी तान्या आप सारा बनकर पहुंची थी शरारा सूट हेवी जूलरी में सजी धजी तानिया को देख यूं तो कोई भी उनकी खूबसूरती का दीवाना हो जाये तो वहीं दूसरी ओर बॉबी इस मौके पर एकदम अतरंगी कपड़े पहन कर पहुंचे। यूं तो बॉबी का लुक देखने में काफी कैजुअल लगा। इस मौके पर बॉबी ने ब्ल्यू शर्ट स्टाइल टी शर्ट के साथ ब्लैक लूज़ पजामा पहना हुआ था। इसके साथ ही उनके पजामा का नारा लटका हुआ नजर आया। साथ ही फुटवियर की बजाय उन्होंने बाथरूम स्लिपर्स पहनी थी।

बड़ी दाढ़ी के साथ को काफी देर तक पोज़ भी देते दिखे तो जैसे ही लोगों की नजरों में बॉबी के इस लुक की झलक पड़ी, वैसे ही एक के बाद एक लोग उनके इस लुक की खिल्ली भी उड़ाने लगे। किसी ने कहा कि यह तो बाबा निराला है तो कोई कहने लगा कि बॉबी बेड से उठकर सीधा मेहंदी में आ गए। बॉबी के इस लुक की तस्वीरें और विडियोज के कॉमेंट्स ऐक्शन में एक यू सर ने लिखा। ऐसा लग रहा है कि यह अभी सो कर उठे हैं। तो एक शख्स ने लिखा, नाड़ा तो बांध लेते। एक और ने लिखा बाबा निराला काशीपुर वाले एक और ने कहा, यह पजामा पार्टी नहीं मेहंदी फंक्शन है।

इस तरह के कई और यूज़र्स ने भी बॉबी के इस बेढंग लुक का मजाक उड़ाया है। बता दें कि बॉबी को इस अवतार में देख लोग बाबा निराला जैसे लुक की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि बॉबी देओल ने ओटीटी की वेबसेरीज़ आश्रम में बाबा निराला के किरदार को निभाया था। ये सिरीज़ इतनी हिट रही थी कि बॉबी के करियर की दूसरी पारी ने आसमान की उड़ान भर ली थी।

इस रोल में वो खूब फेमस रहे थे। बॉबी देओल की वेबसेरीज़ आश्रम के तीन सीज़न आ चूके हैं। ये तीनों ही सीज़न सूपर हिट हुए और अब फैन्स चौथे सीज़न का इंतज़ार कर रहे हैं। वही अब बात अगर बॉबी देओल के वर्कफ्रंट की करें तो बॉबी जल्द ही संदीप रेड्डी वांगा की फ़िल्म ऐनिमल और अनिल शर्मा ने देश अपने टू में नजर आएँगे।

Related Articles

Back to top button