बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी : कलेक्टर से मिलकर लौट रहे थे ग्रामीण, 1 युवक की मौके पर मौत, 4 लोग गंभीर रूप से घायल,
शाम के समय सुरनार गांव से पहले बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर टर्निंग पॉइंट पर सड़क किनारे खाई में पलट गई।एक युवक की इस हादसे में मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मार्ग से गुजर रहे लोगों की नजर जब घायलों पर पड़ी तो उन्होंने ऐंबुलेंस को फ़ोन किया। कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे एंबुलेंस कर्मचारियों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। घायलों में कुछ बुजुर्ग भी है।वही मृतक का पोस्टमॉर्टम भी किया गया।