बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार रायगढ़ के जिंदल स्कूल में विद्यार्थियों के बीच पहुंचे : अक्षय कुमार फिल्म के शूटिंग के लिए पहुंचे है छत्तीसगढ़

cg newsछत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर में फ़िल्म शूटिंग के लिए पहुंचे बालीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार शूटिंग के बाद समय निकालकर विद्यार्थियों से मिलने जिंदल स्कूल पहुंचे थे, जहाँ बच्चों के सवालों का जवाब देते रहे। अक्षय कुमार ने जिंदल स्कूल में पढ़ाई करने वाले बच्चों से कहा जीवन में सफल होना है तो हमेशा समय का पाबंद रहे । साथ ही घर से निकलते वक्त हर बार अपने माता पिता का आशीर्वाद अवश्य लें यह सुनकर के बच्चों ने खूब तालियां बजाई।

इस दौरान अक्षय कुमार ने अपनी स्कूली दिनों को भी याद किया।बताया की वो और आगे की पढ़ाई करना चाहता था, किंतु ज्यादा समय पढ़ाई को नहीं दे पाये ।आपको बता दे कि अक्षय कुमार साउथ की मूवी सुराराई पोटरु की रीमेक बना रहे हैं। फिल्म की शूटिंग के लिए पिछले दो तीन दिनों से रायगढ़ हुए हैं, जहाँ सुबह 4:00 बजे से ही शूटिंग के लिए सेटअप तैयार हो जाता है और अक्षय कुमार 5:00 बजे से ही शूटिंग शुरू कर दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button