Bollywood: एक्ट्रेस श्रेया शरण ने सबके सामने अपने पति को किया लिप-किस ! पहले भी कर चुकी है ऐसा, लोगो ने कहा- घर में जगह नहीं है क्या

bollywood newsबार बार ऑन कैमरा पर पति को लिप किस करना सिंघम की एक्ट्रेस को पड़ा भारी, लोगों को नहीं रास आया एक्ट्रेस का ऐसा अंदाज तो लगा दी लताड़। खुल्लम खुला प्यार करेंगे हम दोनों, इस दुनिया से नहीं डरेंगे हम दोनों बॉलीवुड का ये गाना जबरदस्त हिट तो हुआ ही, वहीं यह गाना अब सिंघम अजय देवगन की एक एक्ट्रेस पर खूब फिट बैठ रहा है। ये खूबसूरत हसीना कोई और नहीं बल्कि दृश्यम 2 की हेरोइन श्रेया सरन है जो एअरपोर्ट हो या इवेंट या फिर कोई पार्टी वो अपने फिरंगी पति को सरेआम लिप लॉक करती हुई नजर आती है। ऐक्ट्रेस बेझिझक ऑन कैमरा पति संग किस करती है और इसे खूब फ्लर्ट भी करती हैं। हाल ही में एक बार फिर कुछ ऐसा ही नजारा तब देखने को मिला जब रविवार को श्रेया सरन को उनके पति अंद्रोइ कोस चीफ के साथ एअरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।

जैसे ही पैपराजी उन्हें कैप्चर करने आते हैं तो कैमरा के सामने श्रेया ने अपने पति को लिप किस किया।लेकिन इस बार श्रेया की ऐसी हरकत देख यूजर्स भड़क गए हैं। श्रेया का ये वीडियो जैसे ही वायरल हुआ तो लोग उन्हें ट्रोल करते नजर आए। कमेंट सेक्शन में एक यूज़र ने लिखा, दुनिया को पता हैं हस्बैंड वाइफ हो, ऐसी हरकतें करना जरूरी है। क्या? एक दूसरे फैन ने लिखा घर में जगह कम है क्या या ऑन कैमरा करना ज्यादा अच्छा लगता है? तो एक और ने लिखा ये दोनों क्या कहीं भी चालू हो जाते हैं।एक ने तो कह दिया कि जानबूझकर कैमरा के सामने।इस तरह से लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है।वैसे ऐसा पहली बार नहीं था जब श्रेया को पब्लिकली अपने विदेशी पति को लिपलॉक करते हुए देखा गया हो।

श्रेया अक्सर ही ऐसा करती हुई नजर आती है जिसकी विडीओ भी खूब वायरल होते हैं। श्रेया की बात करें तो हाल ही में वो अजय देवगन की फ़िल्म दृश्यम 2 में दिखाई दी थीं। सालों बाद एक्ट्रेस ने इस फ़िल्म से पर्दे पर वापसी की है। उनकी एक्टिंग की भी काफी तारीफ हुई है और फ़िल्म काफी अच्छी कमाई भी कर रही है। वहीं श्रेया ने रशियन मूल के आंद्रेई कोसचीव से साल 2018 में शादी की थी। श्रेया ने करीबी लोगों की मौजूदगी में शादी की थी, जिसमें बॉलीवुड से भी कुछ चुनिंदा सिलेब्स भी शामिल हुए थे। वहीं इनकी शादी की सभी रस्मों को सीक्रेट रखा गया था। श्रेया और आंद्रे की शादी हिंदू रीती रिवाज से संपन्न हुई थी।

श्रेया के पति नैश्नल लेवल के टेनिस प्लेयर और बिज़नेस मैन है। मास्को में उनके रेस्टोरेंट चैन भी है।शादी के 2 साल बाद श्रेया एक बेटी की माँ बनीं, जिसका नाम उन्होंने राधा रखा है। श्रेया के माँ बनने की खबर भी इंडस्ट्री में किसी को नहीं हुई थी। खुद एक्ट्रेस ने बेटी संग तस्वीरें शेयर करके इसका खुलासा किया था। वहीं श्रेया अपने पति और क्यूट बेबी गर्ल के साथ बार्सिलोना में रहती हैं। विदेश में श्रेया का एक आलीशान घर है, जिसकी झलक वो अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है।वही श्रेया के कैरिअर की बात करें तो साउथ सिनेमा के साथ-साथ उन्होंने कुछ हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। सोशल मीडिया पर भी वह खूब ऐक्टिव रहती है।

Related Articles

Back to top button