Bollywood: गोविंदा ने अपने परिवार वालो के साथ मनाया अपना 59 वा जन्मदिन ! बॉलीवुड के किसी भी बड़े एक्टर ने नहीं किया बर्थडे विश

bollywood news बॉलीवुड के सुपरस्टार हीरो नंबर 1 गोविंदा 59 साल के हो गए। उन्होंने अपनी पत्नी सुनीता और बच्चों के साथ अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। सुनीता ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें गोविंदा केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड में राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन के बाद गोविंदा ही हैं, जिन्हें लोगों का सबसे ज्यादा प्यार मिला। अगर गोविंदा का करिअर ट्रैक से न उतरा होता तो आज वो शाहरुख और सलमान से कहीं ज्यादा बड़े ऐक्टर होते। हालांकि गोविंदा के जन्मदिन पर एक तरफ जहाँ उन्हें अपने करोड़ों फैन्स से बधाई मिल रही है तो वहीं बॉलीवुड को बर्थडे विश करने में सांप सूंघ गया है।

किसी भी बड़े ऐक्टर ने गोविंदा के लिए दो शब्द भी नहीं कहें हैं। बॉलीवुड में होता भी यही है, जिसकी तूती बोलती है, उसके बारे में बाकी ऐक्टर्स गिर जाते हैं। 90 के दौर में तो किसी भी हीरो की गोविंदा के आगे एक नहीं टिकती थी। गोविंदा वो हीरो थे जो कॉमेडी के साथ सिरियस रोल भी चुटकियों में कर लेते थे। उनके डांस के आगे सब फीके पड़ जाते थे। उस दौर में सलमान, शाहरुख अक्सर तो गोविंदा के आगे सर झुकाकर खड़े रहते थे। गोविंदा ने एक बार 70 फ़िल्में एक साथ साइन कर ली थी। तब साल में गोविंदा की एक साथ 10-10 फ़िल्में रिलीज हुआ करती थी और ये धुआंधार तरीके से कमाई भी करती थी।

लेकिन इसके बाद गोविंदा के खिलाफ़ ऐसा माहौल बना कि उनका चलता हुआ करिअर रुक गया। गोविंदा कहते हैं कि फ़िल्म इंडस्ट्री में उनके खिलाफ़ गलत मार्केटिंग की गई। बताया गया कि गोविंदा बहुत घमंडी हो गए हैं और वो तमीज से बात तक नहीं करते। इसी वजह से गोविंदा फिल्मों से गायब होते चले गए और आज उनके पास एक फ़िल्म तक नहीं है। हालांकि गोविंदा फिल्मों में वापसी के लिए बहुत ज़ोर लगा रहे हैं लेकिन उन पर अब कोई पैसा नहीं लगाना चाहता। यही वजह है कि गोविंदा के बच्चों को भी बॉलीवुड में काम नहीं मिल रहा है। गोविंदा को हमारी तरफ से जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई।

ये भी पढ़े: Big News: विराट कोहली बने बांग्लादेश U-19 टीम के कोच ! युवा क्रिकेटर्स को दिए बैटिंग टिप्स, BCCI ने सोशल मीडिया के जरिये दी जानकारी

Related Articles

Back to top button