Bollywood: खूबसूरती में किसी से कम नहीं है गोविंदा की बेटी टीना ! बेहद बोल्ड और हॉट दिखती है टीना, फिर भी गोविंदा नहीं बना पाये हेरोइन
आखिर खूबसूरती में वो किसी बी टाउन की अदाकारा से कम तो नहीं लगती है। हैरानी की बात यहाँ ये है की उनके पापा तो अपने दौर में सुपरस्टार रहे ही वहीं टीना की किस्मत इस मामले में ज़रा पीछे ही रही। जो स्टारडम गोविंदा को बॉलीवुड में मिला, वो उनकी बेटी को नसीब नहीं हो पाया। यहाँ तक कि गोविंदा ने लाख कोशिश की उनकी बेटी का करियर बॉलीवुड में सेट हो जाये, लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं हो सका।बता दें कि टीना आहूजा ने पापा के नक्शेकदम पर चलते हुए ग्लैमर इंडस्ट्री में कदम भी रखें, लेकिन उन्हें कभी उड़ान नहीं मिली। कम ही लोग जानते हैं कि टीना आहूजा 7 साल पहले ही इंडस्ट्री में डेब्यू कर चुकी है, लेकिन आज तक उन्हें कोई खास फेम नहीं मिला है। हैरानी की बात ये है कि टीना ने बॉलीवुड के लिए अपना नाम तक बदल लिया था। ठीक अपने पापा की तरह, लेकिन यह भी उनके कुछ काम नहीं आया।
बता दें कि टीना का असली नाम नर्मदा था, लेकिन इसे बदल कर उन्होंने टीना कर लिया था। साल 2015 में टीना नेसेकंड हैंड हस्बैंड फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन इसमें टीना को कोई पहचान नहीं मिली। टीना आहूजा को कई म्यूजिक वीडियो में जरूर देखा जा चुका है। वहीं टीना के बारे में बताया जाता है कि पिछले कुछ सालों में टीना 30 फ़िल्में रिजेक्ट कर चुकी है। इसके पीछे की वजह ये है की टीना अपने पापा की तरह ही कॉमेडी फ़िल्में करना चाहती है, लेकिन अभी तक उन्हें वैसी कोई स्क्रिप्ट नहीं मिली है। भले ही अभी तक बड़े पर्दे पर वो कोई खास कमाल नहीं कर पाई हो लेकिन फैशन के मामले में वो अच्छी अच्छी एक्ट्रेसेस को मात देती है?सोशल मीडिया पर टीना फैशनिस्टार के तौर पर जानी जाती हैं। उनका सोशल मीडिया इस बात का सबूत देता है की वो कितनी हॉट और बोल्ड है।
टीना उन स्टार किड्स में से एक हैं जिन्हें बोल्ड कपड़े पहनने से तो कोई ऐतराज नहीं है। टीना अपने फिटनेस को लेकर काफी ऐक्टिव रहती हैं। बता दें कि गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता के दो बच्चे हैं। हालांकि कम ही लोगों को पता है कि इससे पहले भी उनकी एक बेटी थी और जन्म के चार महीने बाद उसका निधन हो गया था। इससे गोविंदा बुरी तरह टूट गए थे। गोविंदा की बात करें तो 80 के दशक से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाले गोविंदा एक दौर में बॉलीवुड के बहुत ही दिग्गज एक्टर रह चूके हैं। वो वक्त ऐसा था कि किसी फ़िल्म में उनका होना ही फ़िल्म के हिट होने की गैरन्टी माना जाता था। अपने फिल्मी करियर में उन्होंने बहुत सी शानदार फिल्मों में काम किया है। कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में नजर आ चूके।