Bollywood News: माँ बनने के बाद भी नहीं बदली आलिया भट्ट ! अपने आप को रखा है बिल्कुल फिट, एक महीने बाद ही शुरू कर दिया जिम

bollywood newsबॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट बीते 6 नवंबर को माँ बनी हैं। एक्ट्रेस ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है जिसका नाम उन्होंने राह रखा है। वहीं अब आलिया ने खुद को पहले जैसे शेप में लाने के लिए वर्कआउट शुरू कर दिया है। एक्ट्रेस को घर से जिम के लिए निकलते देखा गया है, जिसका वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। इस क्लिप में ऐक्टर्स ब्लैक टी शर्ट और ब्लैक टाइट्स के ऊपर मैचिंग जैकेट पर घर से निकल गाड़ी में बैठकर जिम के लिए रवाना होती नजर आ रही है।

नो मेकअप लुक में भी आलिया का चेहरा बेहद ग्लो कर रहा है। साथ ही एक्ट्रेस को पैपराजी के कैमरों के लिए स्माइल करते भी देखा गया है। आलिया भट्ट का ये वीडियो सामने आने के बाद से ही ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है और फैन्स इस पर दिल खोलकर रिऐक्शन दे रहे हैं। एक यूज़र ने कमेंट कर लिखा रुकिए क्या है? मुझे लगा की ये पुराना वीडियो हैं। आलिया बहुत जल्दी शेप में आ गई। मैं सचमुच उनके प्रेग्नन्सी वर्जन को मिस कर रही हु, वही दूसरे ने लिखा सो हार्डवर्किंग।

वहीं एक अन्य लिखते हैं लंबे समय बाद दिल खुश हो गया। हालांकि आलिया को राह को घर छोड़कर वर्कआउट के लिए जाना कुछ लोगों को रास नहीं आया। एक यूज़र ने एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए लिखा है, आप दोनों को एक दूसरे की जरूरत है, आप काम और वर्कआउट बाद में भी कर सकती हैं। दूसरे ने लिखा है कम से कम दो या तीन महीने बच्चे के साथ रहे। इस प्रमुख समय में बच्चे को माँ की देखभाल की जरूरत होती है, उसके बाद कसरत और शूटिंग तो होती रहेंगी।

Related Articles

Back to top button