Bollywood News: माँ बनने के बाद भी नहीं बदली आलिया भट्ट ! अपने आप को रखा है बिल्कुल फिट, एक महीने बाद ही शुरू कर दिया जिम
नो मेकअप लुक में भी आलिया का चेहरा बेहद ग्लो कर रहा है। साथ ही एक्ट्रेस को पैपराजी के कैमरों के लिए स्माइल करते भी देखा गया है। आलिया भट्ट का ये वीडियो सामने आने के बाद से ही ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है और फैन्स इस पर दिल खोलकर रिऐक्शन दे रहे हैं। एक यूज़र ने कमेंट कर लिखा रुकिए क्या है? मुझे लगा की ये पुराना वीडियो हैं। आलिया बहुत जल्दी शेप में आ गई। मैं सचमुच उनके प्रेग्नन्सी वर्जन को मिस कर रही हु, वही दूसरे ने लिखा सो हार्डवर्किंग।
वहीं एक अन्य लिखते हैं लंबे समय बाद दिल खुश हो गया। हालांकि आलिया को राह को घर छोड़कर वर्कआउट के लिए जाना कुछ लोगों को रास नहीं आया। एक यूज़र ने एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए लिखा है, आप दोनों को एक दूसरे की जरूरत है, आप काम और वर्कआउट बाद में भी कर सकती हैं। दूसरे ने लिखा है कम से कम दो या तीन महीने बच्चे के साथ रहे। इस प्रमुख समय में बच्चे को माँ की देखभाल की जरूरत होती है, उसके बाद कसरत और शूटिंग तो होती रहेंगी।