bollywood news: आलिया भट्ट को पैरेंटिंग टिप्स दे रही हैं ननंद करीना कपूर ! अपने बच्चे से मिलने की किसी को नहीं दी है इजाजत
जिस तरह से करीना ने अपने दोनों बेटों तैमूर और जे की परवरिश की है साथ ही पोस्ट डिलीवरी अपनी फिटनेस का भी उन्होंने ख्याल रखा है और अब यही टिप्स करीना आलिया को भी दे रही है।अब करीना और आलिया आपस में कितना शानदार बॉन्ड शेयर करते है ये किसी से छिपा नहीं है। कई मौकों पर आलिया और करीना एक दूसरे की तारीफ करते दिखे हैं। करीना अक्सर भाभी आलिया को सपोर्ट करती है। बीते दिनों जब आलिया की डिलिवरी डेट नजदीक आ रही थी तब एक इंटरव्यू में आलिया की प्रेग्नेंसी को लेकर कनीना से सवाल किया गया था।
तब करीना से पूछा गया था कि वो अपने चचेरे भाई रणबीर कपूर और भाभी आलिया को कौन सी सलाह देना चाहेंगी, जो उन्हें बच्चे की देखभाल करने में फायदेमंद होगी? तब इस सवाल का जवाब देते हुएकरीना ने कहा था की माँ को पता होता है कि उनके बच्चों के लिए सबसे अच्छा क्या है और यह भी कि उनके बच्चे के लिए क्या सही होगा? मतलब साफ है कि जहाँ एक तरफ करीना चाहती है कि आलिया अपने लिटल डॉल की परवरिश अपने हिसाब से करे वही वो आलिया को पेरेंटिंग टिप्स देकर उन्हें लगातार गाइड भी कर रही है।मैसेज सिर्फ करीना ही नहीं बल्कि सोनी राज़दान भी इन दिनों आलिया को खास टिप्स दे रहे हैं।
नानी बनने के बाद से ही सोनी राज़दान खुशियों के सातवें आसमान पर हैं। बीते दिनों जब सोनी राज़दान एक इवेंट में स्पॉट हुई थी तो वहाँ भी आलिया अपनी नातिन और पैरेंटिंग टिप्स पर बात करती दिखीं।आपको बता दें कि आलिया भट्ट ने 6 नवंबर को बेटी को जन्म दिया था। आलिया इन दिनों खुद का और अपनी लाडली का ख्याल रखने में बीज़ी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर ने अपनी लाडली से मिलने वालों के लिए कुछ नियम भी बनाए है।कहा जा रहा है की वो अभी अपनी बेटी को किसी से मिलने नहीं देना चाहते हैं और ऐसा सिर्फ रणवीर ही नहीं बल्कि उनके परिवार वाले भी चाहते हैं। रणवीर आलिया ने ये नियम बेटी की तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल होने से बचाने के लिए बनाया है।